जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में लंबित अनापत्ति प्रमाण पत्रों के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की गई ।
बिहार ...
रोहतास ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट।
सासाराम (रोहतास) रोहतास जिले में मंगलवार को जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में ,पेट्रोल पंप अधिष्ठापन के निमित्त, अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु ,विभिन्न विभागों यथा भवन निर्माण विभाग,राष्ट्रीय राजमार्ग ऑथोरिटी, अनुमंडल पदाधिकारी, अग्निशमन विभाग, वन प्रमंडल पदाधिकारी इत्यादि के स्तर पर लंबित अनापत्ति प्रमाण प्रमाण पत्रों के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की गई ।
उक्त समीक्षा बैठक में ,वन प्रमंडल पदाधिकारी , मनीष कुमार, तीनों प्रमुख पेट्रोलियम कंपनियों यथा आईओसीएल, बीपीसीएल तथा एचपीसीएल के प्रतिनिधिगण, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अग्निशमन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, osd तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
समीक्षा के क्रम में, जिला पदाधिकारी महोदय ने पाया कि कुल 19 आवेदन पत्र पेट्रोल पंप अधिष्ठापन हेतु ,विभिन्न विभागों के स्तर पर लंबित है जिनमें सबसे अधिक लंबित आवेदन कैम्पा (कंपनसेटरी अफॉरेस्टेशन फंड मैनेजमेंट एंड प्लैनिंग अथॉरिटी) के पास लंबित है जिसका मुख्य कार्यालय रांची में है और उनके द्वारा लंबित आवेदनों को वन प्रमंडल पदाधिकारी के पास अग्रसारित किया जाता है ।
जिलाधिकारी ने सभी लंबित आवेदनों के शीघ्र और सम्यक निष्पादन का निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया।

