Tuesday, June 28, 2022

लोजपा के युवा प्रदेश महासचिव पप्पू राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर कहा : पड़ोसी से हूं मैं त्रस्त और तबाह बेवजह के विवाद में उलझा है जीवन ।

लोजपा के युवा प्रदेश महासचिव पप्पू राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर कहा : पड़ोसी से हूं मैं त्रस्त और तबाह बेवजह के विवाद में उलझा है जीवन ।







लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के युवा प्रदेश महासचिव पप्पू राज ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि मेरा ग्राम राणापुर थाना रामपुर चौरम में है l मेरे  गोतिया नरेंद्र कुमार शशि प्रकाश कुमार अशोक पासवान कृष्ण कुमार राम अमरेश कुमार के साथ जमीनी विवाद अनुमंडल दंडाधिकारी न्यायालय अरवल मे चल रहा है । उसके बाद भी हमेशा गाली गलौज और जान मारने की धमकी मुझे और मेरे परिवार को दी जाती है । साथ साथ मुझे और मेरे परिवार के ऊपर दो -दो बार फर्जी आवेदन जिला प्रशासन एवं रामपुर चौरम थाना को चोरी का आरोप लगाकर जांच कराया गया उसमें मैं निर्दोष पाया गया । बार-बार मेरा मान सम्मान प्रतिष्ठा हनन कर रहा है जिससे मैं काफी त्रस्त हूं । और किसी प्रकार का अप्रिय घटना घटती है तो इसका सारा जवाबदेही मेरे गोतिया होगा । इसलिए मैं जिला प्रशासन अरवल से मांग करता हूं कि मेरे गोतिया के द्वारा फर्जी मुकदमा एवं जान मार ने की धमकी से मुझे और मेरे सभी परिवार पर होने से रोका जाए ।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...