तीन दिवसीय पंचायत समिति सदस्यों का प्रशिक्षण समापन किया गया
करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट
करपी (अरवल) प्रखण्ड के प्रशिक्षण सभागार में आयोजित नवनिर्वाचित माननीय पंचायत समिति सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का समापन किया गया। आज के प्रशिक्षण में जिला से आये हुए प्रशिक्षक श्री मुन्ना दास के द्वारा पंचायत समिति के स्थायी समिति के बारे में जानकारी दी गई तथा श्री विजय कुमार के द्वारा लेखा संधारण, वित्तिय प्रबंधन, निधि के स्रोत, 15 वीं वित्त और षष्टम वित्त आदि के बारे में बारीकी से प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया साथ ही साथ प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षक श्री विक्रांत राज के द्वारा e-ग्राम स्वराज पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई एवं सभी माननीय पंचायत समिति सदस्यों को निदेशित किया गया कि अपने क्षेत्र में पूरी पारदर्शिता से अपने कार्यों का निर्वहन करें। इस अवसर पर प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षक सुश्री मुस्कान श्री, श्री राजीव कुमार, श्री निर्भय कुमार और रुस्तम ज़्या उपस्थित रहें। श्री मुन्ना दास के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात पंचायत समिति सदस्यों का प्रशिक्षण समाप्त किया गया l
