घायल महिला की इलाज के दौरान मौत। परिजनों का रो-रोकर कर हुआ बुरा हाल
चेनारी से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
चेनारी (रोहतास) थाना क्षेत्र के टेकारी गांव में पिछले बुधवार की रात्रि एक पति ने ससुराल में दो मंजिला छत पर सो रही अपनी पत्नी के रूम में रात्रि में चाकू से दर्जनों वार कर घायल कर दिया। घायल महिला का इलाज केे दौरान सोमवार की मौत हो गई । मृतक अंजू देवी 27 वर्ष का शव जैसे ही उसके मायके टेकारी गांव में पहुंचा पूरे गांव के लोग अपने होनहार बेटी के मौत पर फूट फूट कर रो पड़े ।मृृतिका के 12 वर्षीय पुत्र आयुष अपने मांं के शव से लिपटकर फूट-फूट कर रो रहा था। उसके दो बेटी आदिती 6 वर्ष,व पारी डेढ़ वर्ष अपने नानी मनतीया देवी के गोदी में बैठकर बिलख रहे थे ।बाद में शव को उसके ससुराल करगहर के बभनी पहाड़ी मे दाह संस्कार की गई। बता दे कि घटना को अंजाम देकर भाग रहे पति को शिवसागर थाना क्षेत्र पखनारी गांव के समीप ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मृतका केे पति कमलेश सिंह को गिरफ्तार कर घटना के दिन ही जेल भेज दिया गया था ।अंजू केे पिता टेकारी गांव निवासी देवन सिंह द्वारा स्थानीय थाने इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी। परिजनों ने गंभीर अवस्थाा में घायल अंजू देवी को सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सकोंं ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलााज के लिए बनारस ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया था। सोमवार को महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। शव पहुंचते ही ससुराल व मायके मेंं मातमी सन्नाटा पसर गया ।सभी लोग पति के कलंकित काम की चर्चा कर रहे हैं ।आरोपी द्वारा मौत से पहलेे ही अंजु देवी का मृत्यु प्रमाण के लिए शपथ पत्र भी बनवाकर कर आवेदन भी अप्लाई की गई थी। घटना केे बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पति को पहले ही जेल भेज दिया गया हैं।
