दुर्गावती डैम पर घूमने आए युवक का स्नान करने के क्रम में पानी में डूबने से हुई मौत
चेनारी से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
चेनारी (रोहतास) यहां दुर्गावती जलाशय परियोजना के कैमूर जिला के निकलने वाले मुख्य नहर मे नहाने के क्रम में डूबने से एक युवक की मौत हो गई ।मृतक नोखा थाना क्षेत्र के बराव गांव निवासी राजेंद्र पासवान के 22 वर्षीय पुत्र बीरबल पासवान बताया जाता है ।मृतक के दोस्त विक्की व अन्य लोगों ने बताया कि लगभग आधा दर्जन बाइक पर सवार 10 लोग दुर्गावती जलाशय परियोजना घूमने आए थे। कैमूर जिला के निकलने वाले मुख्य नहर के समीप सभी लोग स्नान करने लगे। वही से युवक चैनल गेट के तरफ तेज पानी के बहाव में फस गया। जिसे सभी दोस्त काफी खोजबीन किए ।इसकी सूचना दुर्गावती जलाशय परियोजना के कंट्रोल रूम में दिया गया। जहां से कंट्रोल रूम से नहर की फाटक बंद करने पर युवक का शव निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही चेनारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई ।युवक के शव निकाल कर अन्य दोस्तों व ग्रामीणों ने कहा कि जीवित है उसे सीएचसी चेनारी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार के पूर्व ही उसे मृत घोषित कर दिया। सीएसी चेनारी परिसर में मृतक के परिजनों के पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई सभी अपने लाल के शव को देखकर फुट फुट कर रोने लगें। चूकी घटनास्थल कैमूर जिले के करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है। इस लिए शव को रोहतास पुलिस द्वारा कैमूर पुलिस के करमचट ( सबार) थाना को सौप दिया गया। इस घटनाक्रम के संबंध में करमचट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम ने जानकारी देते हुए बताया कि बीरबल पासवान पिता राजेंद्र पासवान साकिम- बराव , थाना- नोखा, जिला- रोहतास के अपने दोस्तों के साथ दुर्गावती डैम घुमने के लिए आया था। स्नान करने के क्रम में पानी में डूबने से उक्त युवक की मौत हो गई। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कैमूर (भभुआ) भेज दिया है पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है।
