असहाय और लाचार भी पा सकते हैं मुफ्त कानूनी सहायता -- डॉ राजेश
अरवल जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला सेवा विधिक प्राधिकार जहानाबाद राकेश कुमार एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव अजय कुमार के निर्देश पर अलवर जिले के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
बालिकाओं को यौन शोषण समेत उनसे संबंधित अन्य कानूनों की जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता डॉ राजेश चंद्रा ने कहा कि असहाय और लाचार भी पा सकते हैं मुफ्त कानूनी सहायता।
अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को भी न्याय मिलेगा वह भी बिल्कुल मुफ्त। छात्राओं को उनके अधिकार एवं कर्तब्यों बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम में सैकड़ों छात्राओं ने गंभीरता पूर्वक कानून से संबंधित जानकारियां प्राप्त की।उन्हें बताया गया कि किसी परिस्थिति में अन्याय और जुर्म को बर्दाश्त नहीं करना है। इसके विरुद्ध आवाज उठानी है, आपके मदद के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमेशा तैयार हैं। मुफ्त में न्याय देने की व्यवस्था की गई है इसलिए यह नहीं सोचना है कि हम आर्थिक रूप से कमजोर हैं हमारी सुनने वाला कोई नहीं है । अब आपके लिए सरकार की ओर से अनेक लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं उसका भी लाभ लेने में यदि कोई परेशानी हो रही हो तो इसकी शिकायत प्राधिकार से कर सकते हैं। वही पारा लीगल वोलेंटियर वीरेन्द्र कुमार ने भी उपस्थित लोगों को संबंधित कानून की जानकारी दी।मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सुधीर कुमार आंगनवाड़ी सेविका सबाना तबशूम ,संगीता कुमारी ,उषा कुमारी रेखा कुमारी समेत विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं के साथ छात्राएं उपस्थिति थी।



