Thursday, July 28, 2022

उप विकास आयुक्त जीविका के कार्यों का किया मूल्यांकन

उप विकास आयुक्त जीविका के कार्यों का किया मूल्यांकन


रोहतास ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

सासाराम (रोहतास)  उप विकास आयुक्त रोहतास की अध्यक्षता में डीआरडी भवन सासाराम में रोहतास जीविका कर्मियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया| उक्त बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक सहित जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, सभी जिला विषयक प्रबंधक, तथा सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक उपस्थित हुए| साथ ही प्रखंड चेनारी के बादलगढ़ गाँव के ताराचंडी महिला जीविका ग्राम संगठन से जीविका दीदी श्याम्लावती देवी, विद्यावती देवी, सुनीता देवी, मुन्नी देवी तथा चाँदी संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष माया देवी भी बैठक में सम्मिलित हुए|

उप विकास आयुक्त के द्वारा सभी जीविका कर्मियों की विस्तृत समीक्षा की गई और जीविका परियोजना में चलाये जा रहे सभी कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गई| विशेष रूप से जीविका दीदियों तथा जीविका समुदायों का बचत खाता खोलने, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सतत जीविकोपार्जन योजना, आयुष्मान कार्ड, वृक्षारोपण तथा बैंक सीएसपी विषय के अंतर्गत लाभान्वित जीविका दीदियों की संख्या एवं उन्हें मिलने वाले लाभ में होने वाली कठिनाइयों के सम्बन्ध में चर्चा की गई| उन्होंने सभी विषयक कार्यों का मुल्यांकन करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष लंबित कार्यों को एक महीने के अन्दर पूरा करने का निदेश दिया| जीविका दीदियों को परियोजना का लाभ तीव्र गति से मिलने में बैंकों से समुचित सहयोग उपलब्ध कराने का निर्देश अग्रणी जिला प्रबंधक को दिया गया |

बैठक के अंत में उप विकास आयुक्त द्वारा ताराचंडी महिला जीविका ग्राम संगठन की उपस्थित जीविका दीदियों दीदियो को उनके जीविकापार्जन में सहयोग हेतु मछली पालन के लिए तालाब आवंटन का पत्र प्रदान किया गया |

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...