रोहतास पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 03 पशु तस्करों को किया गिरफ्तार। 14 पशुओं को किया बरामद
रोहतास चीफ ब्यूरो दिनेश तिवारी
रोहतास पुलिस की त्वरित कार्रवाई, अवैध रूप से पशुओं की तस्करी कर रहे 03 तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 14 पशुओं को कराया गया मुक्त। श्री आशीष भारती, पुलिस अधीक्षक, रोहतास के निर्देशानुसार जिले में अवैध रूप से तस्करी एवं अवैध कार्यों में संलिप्त तस्करों के विरुद्ध विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में श्री आशीष भारती, पुलिस अधीक्षक, रोहतास को आज दिनांक-27.07.2022 को गुप्त सूचना मिली की भानस थानान्तर्गत भानस मोड़ में कुछ पशु तस्कर एक ट्रक में काफी संख्या में पशुओं को लादकर अन्य राज्यों में ले जाकर तस्करी करने की सूचना मिली । पुलिस अधीक्षक, रोहतास के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अवैध रूप से पशु कारोबार/तस्करी में संलिप्त तस्करों की गिरफ्तारी एवं पशुओं को मुक्त कराने हेतु थानाध्यक्ष भानस ओ०पी० एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी का एक विशेष टीम का गठन किया गया। तदनुसार इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु विशेष टीम को भानस मोड़ भेजा गया, जहाँ सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान एक ट्रक में लदा हुआ 14 पशुओं को बरामद कर मुक्त कराया गया तथा पशु तस्करी में संलिप्त 1. मुबारक खान, पे०- बारिक खान, सा०-दादर, थाना-मोहनियाँ , 2. इस्तियाक अंसारी, पे०-इस्तहार अंसारी ग्राम- कसथई, थाना-दुर्गावती, दोनों जिला-कैमुर, 3. हैदर, पे०-मरहु ईशा, सा०+थाना- बिक्रमगंज, जिला-रोहतास को गिरफ्तार किया गया है साथ ही ट्रक को भी जप्त किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्तों का नाम/पता :-* 1. मुबारक खान, पे०-बारिक खान, सा0-दादर, थाना- मोहनियॉ, 2.इस्तियाक अंसारी , पे०-इस्तहार अंसारी, ग्राम-कसथई, थाना-दुर्गावती, दोनों जिला-कैमुर, 3. हैदर, पे०-मरहु ईशा, सा०+थाना- बिक्रमगंज, जिला-रोहतास
कुल-16 पशुओं को मुक्त कराया गया है ।
