Friday, July 29, 2022

पुलिस ने शराब सेवन के मामले में चार लोगों को किया गिरफ्तार जेल भेजा गया

पुलिस ने शराब सेवन के मामले में चार लोगों को किया गिरफ्तार जेल 
 भेजा गया

  

 चेनारी रोहतास से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

चेनारी (रोहतास) थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस द्वारा अवैध शराब व्यवसाय, शराब सेवन, शराब बिक्री, शराब परिवहन व शराब माफियाओं, शराब धंधेबाजों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है इसी क्रम में शराब सेवन कर हल्ला हंगामा कर रहे चार लोगों को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है इस संबंध में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि 1.वंश नारायण राम उम्र 32 वर्ष पिता तुलसीराम ग्राम तेलारी, थाना चेनारी, जिला रोहतास,           2.लक्ष्मण राम उम्र 60 वर्ष पिता यदु राम  3. राधेश्याम राम उम्र 47 वर्ष पिता मुनीराम 4. विजयमल राम उम्र 20 वर्ष, पिता राम दुलार तीनों का साकिम देवराढ़,थाना कुदरा, जिला कैमूर (भभुआ) को शराब सेवन कर हल्ला हंगामा करते हुए पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। चारों आरोपियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेनारी में अल्कोहल जांच पुलिस द्वारा कराया गया। सीएचसी के चिकित्सकों द्वारा अल्कोहल की पुष्टि किए जाने पर इनके चारों आरोपीयों के विरुद्ध बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम कानून के धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...