Friday, July 29, 2022

किसान चौपाल का किया गया आयोजन




 किसान चौपाल का किया गया आयोजन


   अरवल से सिराज अख्तर की रिपोर्ट

 अरवल प्रखंड अंतर्गत इटवां सूर्यमंदिर परिषर में किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री श्री दीपक कुमार शर्मा जी ने किया  जबकि संचालन भाजपा के प्रवक्ता भास्कर कुमार ने किया।इस किसान चौपाल में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामपाल यादव जी एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य पपया गोड जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । किसान चौपाल में किसानों की समस्याओं से रूबरू होने का अवसर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को मिला और उसका निराकरण करने का अथक प्रयास एवं किसानों के बीच जाकर भरोसा दिलाया एवं कहा कि आप के हितों की रक्षा एवं आपका अधिकार की लड़ाई हमेशा से भारतीय जनता पार्टी करती आई है और आगे भी जारी रहेगा। किसानों ने बताया की यूरिया खाद कि काफी किल्लत है समय पर  नहीं मिल पा रहा है  एवं सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध नहीं है जो काफी गंभीर एवं चिंताजनक बात है वक्ताओं ने कहा की किसान इस देश के अन्नदाता है इनकी समस्याओं को भारतीय जनता पार्टी गंभीरता से लेती है और अविलंब सभी समस्याओं पर विमर्श कर सभी समस्याओं को  निष्पादित करने का कार्य किया जाएगा किसानों को समय पर खाद बीज उपलब्ध कराने का भरोसा दिया गया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राम विनय शर्मा जी एवं किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जगदीश यादव जी किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरेंद्र नारायण जी ,भाजपा महामंत्री श्रीकांत शर्मा जी ,भारद्वाज गिरी जी इसकार्यक्रम के प्रभारी कन्हैया चंद्रवंशी जी ,मनीष बरमहारसी  जी ,शशि भूषण भट्ट जी ,गौरव जी ,प्रिंस जी ,सुजीत भारती ,एवं अनेको किसान उपस्थित हुए।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...