पुलिस ने मारपीट के एक आरोपी को किया गिरफ्तार भेजा जेल
रोहतास से ब्यूरो चीफ प्रभारी दिनेश तिवारी रिपोर्ट
चेनारी (रोहतास) थाना क्षेत्र अंतर्गत सलथुआ गांव से पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर पुराने मारपीट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर पुराने मारपीट के दिनांक 07 जनवरी 2022 को स्थानीय थाना में दर्ज चेनारी कांड सं○-08/22 केस के आरोपी मुराली बिंद पिता मसदी बिंद सा○- सलथुआ थाना चेनारी जिला रोहतास को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को मेडिकल चेकअप कराकर जेल भेज दिया गया।
