Tuesday, July 26, 2022

बाबा मनमौजी के सौजन्य से किया गया डिहवार पूजा का आयोजन

बाबा मनमौजी के सौजन्य से किया गया डिहवार पूजा का आयोजन



 रोहतास ब्यूरो प्रभारी की रिपोर्ट

चेनारी (रोहतास) गुप्ताधाम बक्सर कांवरिया संघ समिति द्वारा बाबा मनमौजी के  सौजन्य से डिहवार पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में स्थानीय कांवरिया कमेटी के सदस्यों ने गाजे बाजे के साथ डिहवार पूजा में भाग लिया। चेनारी बाजार के गणेश मंदिर से पूजा प्रारंभ हुआ। काली स्थान, शिव मंदिर, बजरंगबली, सायर माई ,तेलारी सती माई के अलावे  ग्यारह देवी और देवता स्थानों का पूजा अर्चना किया। इस दौरान गाजे बाजे के साथ समिति के भारी संख्या में गेरुआ धारी वस्त्र पूजा-अर्चना में शामिल हुए प्रसाद का वितरण हुई।  पूजा कमेटी के अध्यक्ष ऋषि तिवारी ने बताया कि गुरुवार को भारी संख्या में हजारों हजार की संख्या में कांवरिया बक्सर के लिए रवाना होंगे। वहां से जलाभिषेक करने के बाद पैदल सोमवार को गुप्ता धाम में 135 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद जलाभिषेक करेंगे जाने के पूर्व सभी भक्तों के तरफ से कमेटी ने डीहवार पूजा का आयोजन किया। कि सभी लोग सकुशल घर घर पहुंचने की कामना की गई। गुरुवार को   हरी झंडी दिखाकर कांवरियों की जथा को बक्सर के लिए रवाना करेंगे जिसमें गाजे-बाजे के सााथ  इलाके के भारी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं ।पूजा में इस मौके पर ऋषि बाबा, पैक्सध्यक्ष पप्पू  चौबे , जीबोधन रजक, राधेश्याम दुबे  ,अर्पण सोनी, दीपक चौबे बाबा बजरंगी, इंद्रासन दुबे ,कन्हैया शर्मा ,  अनुपम चौबे रामाकांत पाल धनंजय गुप्ता धर्मेंद्रर मिश्रा नागेंद्र्र दुबे पिंटू शुक्ला संजय पाल आदि लोग थे।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...