बिहार के सभी प्रखंडों में हो रही आईटीआई खोलने की तैयारी, स्कूलों में भी होगी आईटीआई की पढ़ाई
रोहतास ब्यूरो प्रभारी की रिपोर्ट
सासाराम (रोहतास) बिहार शिक्षा विभाग की एक अनोखी पहल। बिहार के हाई स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुशखबरी लेकर आए है। आपको बता दें अब राज्य के हाई स्कूल में भी आईटीआई की पढ़ाई होगी । खासकर वैसे प्रखंड जहां आईटीआई कॉलेज नहीं है । उन जगहों के स्कूलों को प्राथमिकता दी जाएगी और यहां कम से कम एक ट्रेड की पढ़ाई आईटीआई से संबंधित सुनियोजित तरीके से की जाएगी। बिहार राज्य में फिलहाल ऐसे 210 प्रखंड है जहां एक भी सरकारी या गैर सरकारी आईटीआई नहीं है। बिहार राज्य में अभी कितने प्रखंडों में एक भी आईटीआई या एमएसटीआई के तहत प्रशिक्षण नहीं दिया जा रहा है । इसकी रिपोर्ट बनाकर विभाग को भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।
बिहार शिक्षा विभाग में राज्य में एक विशेष समिति का गठन किया है।
हाल ही में केंद्र सरकार ने कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए राज्यों को अस्तित्व अधिकार दिया है । जिसके बाद से अब तक राज्य सरकार को सुझाव पर ही प्राइवेट आईटीआई को मान्यता दी जाएगी या फिर रद की जाएगी।
बिहार सरकार ने सभी प्रखंडों में अनिवार्य रूप से कम से कम एक आईटीआई खोलने पर विचार कर रही है।
