हजारों हजार की संख्या में कांवरियों का जत्था बक्सर रवाना। सावन के तीसरे सोमवार को गुप्ता धाम में करेंगे जलाभिषेक
चेनारी (रोहतास) यहां पावर हाउस के परिसर से गुप्ता धाम कांवरिया संघ के बैनर तले हजारों हजार की संख्या में कावारियों की एक जत्था को बक्सर के लिए रवाना की गई।
बक्सर से कावरिया 140 किलोमीटर पैदल चलकर गुप्ताधाम पहुंचकर तीसरी सोमवार को जलाभिषेक करेंगे। कावारियों की जत्था को अध्यक्ष ऋषि तिवारी ने फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले सुबह से ही परिसर में शिवसागर, चेनारी, कुदरा ,रामपुर व अन्य प्रखंड से भारी संख्या में कावरिया पावर हाउस में जमा होने लगे।
वहाँ समिति द्वारा निर्धन कावरिया को कमेटी द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें जत्था में शामिल की गई ।पावर हाउस स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में पूजा अर्चना की। तथा कांवर पूजा का भी आयोजन की गई।
अध्यक्ष ने कहा कि सरकार से चेनारी से गुप्ता धाम तक सड़क, बिजली पानी ,दवाई की मांग की । भक्त अपने हौसले के बल पर इतने कठिन डगर तय करते हैं। भक्तों की टीम अपने साथ साथ सारी संसाधन लेकर रवाना हुए हैं ।।। हरी झंडी दिखाने के बाद भव्य निकाला गया जुलूस चेनारी पावर हाउस परिसर से दर्जन वाहनों मोटरसाइकिल के साथ पैदल भव्य जुलूस निकाला गाजे-बाजे व डीजे की धुन पर थिरकते हुए पावर हाउस स्टेशन से शहीद संत सिंह चौक पर पहुंचा यहां से मुख्य बाजार होते हुए इंदिरा चौक से सिंचाई कॉलोनी होते हुए कर्पूरी चौक प्रखंड कार्यालय होते लांजी गणेश मंदिर के समीप पहुंचा। वहां से श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर दर्जनों बस व वाहनों से बक्सर के लिए रवाना हुए और बक्सर से पैदल गुप्ता धाम के लिए निकलेंगे सोमवार को जलाभिषेक करेंगे। इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी ।जगह जगह पर समाजसेवी द्वारा उनकी स्वागत की जा रही थी ।डीजे व अन्य वाद्य यंत्रों के धुन पर कावरिया थिरक भी रहे थे । भारी संख्या में महिला व पुरुष उन्हें रवाना करने के लिए उत्साहित दिखी। कार्यक्रम की संचालन राजा प्रसाद गुप्ता ने की मौके पर पैक्स अध्यक्ष पप्पू चौबे, विनय सिंह, मुखिया अशोक भारद्वाज, जिला परिषद प्रतिनिधि चंदन सिंह, राम पुकार पांडे, धर्मेंद्र मिश्रा , दीपक चौबे नागेंद्र दुबे, जीवबोधन रजक, रामानुुज मिश्रा, बाबा बजरंगी ,अनुपम चौबे, रामाकांत, संजय पाल ,कन्हैया शर्मा, अर्पण सोनी, पप्पू तिवारी आदि लोग थे ।


