बलौरा गांव से ट्रेक्टर पर लदा हरा लकड़ी जप्त तीन गिरफ्तार
वन विभाग के पदाधिकारी ने किया तीनों पर केस आरोपी गए जेल.
बंसी से राकेश कुमार की रिपोर्ट
गुप्त सूचना पर लकड़ी माफिया को पुलिस ने पकड़ा.
वंशी (अरवल)थाना क्षेत्र के बलौरा गांव से सरकारी हरा वृक्ष को अवैध तरीके से काट कर ट्रेक्टर पर लादकर ले जाने के दौरान वंशी पुलिस ने लकड़ी माफिया तीन व्यक्ति को पकड़ने की मामला प्रकाश में है. इस मामले में थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में बलौरा गांव से हरा वृक्ष ट्रैक्टर से ले जाने के दौरान पुलिस टीम ने पकड़ी.पकड़ी गयी लकड़ी की किम्मत लाखों रुपए बताए जा रहे हैं. वन विभाग के पदाधिकारी दीपक कुमार तीनों लोगों के ऊपर वंशी थाना में एफ आई आर दर्ज करवाया.ग्रामीणों के अनुसार अवैध तरीकें से सरकार के हरा वृक्ष कटाई और बेगैर परमिट के ट्रेक्टर से परिवहन करने के जुर्म में तीन व्यक्ति गिरफ्तार किया गया. वंशी थाना में राजेश्वर सिंह
-अकबर अली ,बख्तियार खान उर्फ जुम्मन खान ये दोनों बनतारा निवासी पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया . थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के हरे वृक्ष की अवैध तरीके से कटाई के सूचना मिलते ही पीएसआई संजय सिंह एएसआई ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी किया.इस छापेमारी के दौरान ये तीनों लोग सरकार के हरे वृक्ष को अवैध तरीके से काटकर ट्रेक्टर पर लाद कर ले जाने के दौरान ट्रैक्टर पर लदा लकड़ी सहित तीनों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. वन विभाग के पदाधिकारी दीपक कुमार ने थाना में तीनों लोगो के नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाया.लकड़ी माफिया को जेल भेजा गया.
