जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत एक समीक्षा बैठक की गई
सासाराम (रोहतास) समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में , जिलाधिकारी रोहतास धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ,प्रथम चरण में चयनित 40 पंचायतों में, तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम के तहत ,पंचायतों द्वारा गीले/सूखे कचरे के संग्रहण हेतु डस्टबिन, किट्स, पैडल रिक्शा, ई रिक्शा आदि के क्रय की समीक्षा की गई एवं सभी संबंधित पंचायतों को उक्त सामग्रियों का दिनांक 3अगस्त तक अचूक रूप से क्रय कर लेने का निर्देश दिया गया ताकि उक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके।
