एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गुप्ता धाम में किया जलाभिषेक
चेनारी से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
चेनारी (रोहतास) जिले के प्रसिद्ध गुप्ता धाम में सावन की तीसरी सोमवारी को रिमझिम बारिश व फुहारे के बीच लाखों श्रद्धालुओं ने गुफा स्थित पवित्र शिवलिंग में पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की भगवान शिव के दरबार में माथा टेका रविवार को दिन भर बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के विभिन्न जिलों से आए श्रद्धालु रविवार को ही कैमूर पहाड़ी की घनघोर जंगल होते हुए गुप्ता धाम पहुंचे हुए थे रात्रि 2:00 बजे के बाद हर हर महादेव के नारे लगाते हुए श्रद्धालु गुफा स्थित मुख्य द्वार में 3 किलोमीटर लंबी कतार लग गई जिन्हें गुप्ता धाम विकास कमेटी के लोगो ने श्रद्धालु उन्हें धीरे-धीरे गुफा में प्रवेश करा कर दर्शन कराया इस दौरान बोल बम के नारा है बाबा एक सहारा है कांवरियों ने जमकर जयकारा किया हाथों में फूल बेलपत्र जल लिए गुफा में जा रहे थे गुफा में गुप्ता धाम विकास कमेटी द्वारा बिजली व ऑक्सीजन गैस की व्यवस्था की गई थी बाहरी भाग में भी बिजली व अन्य व्यवस्था की गई थी गुप्ता धाम विकास कमेटी के अध्यक्ष गोपाल सिंह खरवार ने कहा कि रविवार की रात से ही गुप्ता धाम दर्शन कर कुछ भक्त गुप्ता धाम व आसपास के धर्मशाला में रुके हुए हैं विकास कमेटी के सचिव तेज पति सिंह खरवार ने बताया कि लगभग एक लाख से अधिक से श्रद्धालु गुप्ता धाम में दर्शन किए हैं गुप्ता धाम के सारे सोमवारी में इस बार का भी भीड़ उम्मीद से ज्यादा रहा।
