Monday, August 1, 2022

एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गुप्ता धाम में किया जलाभिषेक

एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गुप्ता धाम में किया जलाभिषेक


चेनारी से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

चेनारी (रोहतास) जिले के प्रसिद्ध गुप्ता धाम में सावन की तीसरी सोमवारी को रिमझिम बारिश व फुहारे के बीच लाखों श्रद्धालुओं ने गुफा स्थित पवित्र शिवलिंग में पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की   भगवान  शिव के दरबार में माथा टेका  रविवार को दिन भर बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के विभिन्न जिलों से आए श्रद्धालु रविवार को ही कैमूर पहाड़ी की घनघोर जंगल होते हुए गुप्ता धाम पहुंचे हुए थे रात्रि 2:00 बजे के बाद हर हर महादेव के नारे लगाते हुए श्रद्धालु गुफा स्थित मुख्य द्वार में 3 किलोमीटर लंबी कतार लग गई जिन्हें  गुप्ता धाम विकास कमेटी के लोगो ने श्रद्धालु उन्हें धीरे-धीरे गुफा में प्रवेश करा कर दर्शन कराया इस दौरान बोल बम के नारा है बाबा एक सहारा है कांवरियों ने जमकर जयकारा किया हाथों में फूल बेलपत्र जल लिए गुफा में जा रहे थे गुफा में गुप्ता धाम विकास कमेटी द्वारा बिजली व ऑक्सीजन गैस की व्यवस्था की गई थी बाहरी भाग में भी बिजली व अन्य व्यवस्था की गई थी गुप्ता धाम विकास कमेटी के अध्यक्ष गोपाल सिंह खरवार ने कहा कि रविवार की रात से ही   गुप्ता धाम  दर्शन कर कुछ भक्त गुप्ता धाम व आसपास के धर्मशाला में रुके हुए हैं विकास कमेटी के सचिव तेज पति सिंह खरवार ने बताया कि लगभग एक लाख से अधिक से श्रद्धालु गुप्ता धाम में दर्शन किए हैं गुप्ता धाम के सारे सोमवारी में इस बार का भी भीड़ उम्मीद से ज्यादा रहा।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...