Saturday, August 27, 2022

अरवल में केनरा बैंक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से ट्यूशन पढ़ कर लौट रही 22 वर्षीय छात्रा की कुचलकर मौत हो गई

अरवल में केनरा बैंक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से ट्यूशन पढ़ कर लौट रही 22 वर्षीय छात्रा की कुचलकर मौत हो गई 

 अरवल से सिराज अख्तर की रिपोर्ट

 अरवल मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 139 को जाम कर पटना औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर यातायात ठप कर दिया । दरअसल शनिवार दोपहर मृतक 22 वर्षीय छात्रा अपने भाई समीर के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अरवल से ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी । इसी दौरान एक ऑटो ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे छात्रा सड़क पर गिर गई । पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन कुचलते हुए फरार हो गया । घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी घटना से आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर जाम लगा दिया जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गए । घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सदर थाने की पुलिस ने ग्रामीणों को समझा - बुझाकर जाम हटाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे ग्रामीणों का मांग है कि दिन में अरवल शहर से बड़ी वाहनों का परिचालन बंद हो । सड़क किनारे छोटे वाहनों से अतिक्रमण किया जा रहा है जिसको हटाया जाए गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की । मल्ही पट्टी अरवल की रहने वाली है छात्रा मृतक छात्रा की पहचान मल्ही पट्टी गांव निवासी तोहिद हुसैन के 22 वर्षीय पुत्री फिजा परवीन के रूप में की गई । फिजा प्रवीण अरवल ट्यूशन क्लास पढ़ने आई थी । इसके बाद अपने भाई के साथ क्लास से घर लौट रही थी । इसी दौरान सड़क हादसे में उसकी जान चली गई । इधर घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का हालत रो कर बुरा हो गया । लाइक  मृतक को देखकर उसकी बड़ी बहन घटनास्थल पर ही बेहोश हो गई । जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया इधर जान की वजह से यातायात ठप है मौके पर पहुंची पुलिस जाम हटाने में जुटी हुई है । मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर डटे हुए हैं ।स्थानीय कॉमरेड महानंद जी सदर थाना अध्यक्ष शंभू पासवान के द्वारा जाम हटाया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...