Saturday, August 27, 2022

लूटी गई लग्जरी कार 15 घंटे के अंदर किंजर थाना ने किया बरामद

लूटी गई लग्जरी कार 15 घंटे के अंदर किंजर थाना ने किया बरामद 


किंजर थाना को मिली बड़ी कामयाबी


 करपी  से अरविंद कुमार की रिपोर्ट

 करपी।हसपुरा थाना क्षेत्र के हैबसपुर गांव के समीप से लूटी गई लग्जरी कार को किंजर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार दास ने 15 घंटे के अंदर बरामद कर ली है. लूट की घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटनाक्रम हसपुरा थाना क्षेत्र के हैबसपुर गांव के समीप की है. घटना 3:00 बजे भोर में घटी अपराधियों द्वारा उक्त रास्ते से आ रही लग्जरी कार को रुकवाया गया. जिसके बाद कार में बैठे वाहन मालिक एवं उनके भाई को कब्जे में लेकर अपराधियों ने दोनों भाइयों के साथ मारपीट की और पास की झाड़ियों में ले जाकर छोड़ दिया और कार लेकर फरार हो गए. वहीं पास के ग्रामीणों द्वारा उक्त घटना की सूचना किंजर थाने को दी गई. जिसके बाद किंजर थाना प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार दास अविलंब गश्ती दल को सूचित करते हुए, वाहन जांचने का आदेश दिया. साथ ही थाना मोड़ के समीप खड़ी होकर लूटी गई वाहन का वेट एंड वॉच करने लगे, इसी क्रम में लूटी गई कार किंजर के रास्ते जहानाबाद की ओर तेज रफ्तार से फरार हो गई. वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष ने लूटी गई वाहन का पीछा करने लगे, पीछा करने के क्रम में लूटी गई वाहन जहानाबाद काको मोड़ तक देखी गई, जिसके बाद वाहन का कुछ पता नहीं चला, लेकिन थानाध्यक्ष भी हार नहीं माने, बिहारशरीफ तक लूटी गई वाहन का सर्च अभियान जारी रखा, लेकिन गाड़ी की कोई सुराग पता नहीं चला, वही लौटते क्रम में अलगाना मोड़ के समीप सुनसान खेत में एक वाहन लगी हुई नजर पड़ी, जिसके बाद वाहन के समीप जाकर देखा गया तो वही लूटी गई वाहन थी, वाहन को कब्जे में लेकर किंजर थाना लाई गई, जिसके बाद लूटी गई वाहन को हसपुरा थाना को सुपुर्द कर दी गई. वही इस लूट की घटना के बारे में लोगों का कहना है कि, किंजर प्रशासन की अथक प्रयास के बाद 12 घंटे के अंदर ही वाहन को बरामद कर ली गई, यह किंजर थाना के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...