लूटी गई लग्जरी कार 15 घंटे के अंदर किंजर थाना ने किया बरामद
किंजर थाना को मिली बड़ी कामयाबी
करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट
करपी।हसपुरा थाना क्षेत्र के हैबसपुर गांव के समीप से लूटी गई लग्जरी कार को किंजर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार दास ने 15 घंटे के अंदर बरामद कर ली है. लूट की घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटनाक्रम हसपुरा थाना क्षेत्र के हैबसपुर गांव के समीप की है. घटना 3:00 बजे भोर में घटी अपराधियों द्वारा उक्त रास्ते से आ रही लग्जरी कार को रुकवाया गया. जिसके बाद कार में बैठे वाहन मालिक एवं उनके भाई को कब्जे में लेकर अपराधियों ने दोनों भाइयों के साथ मारपीट की और पास की झाड़ियों में ले जाकर छोड़ दिया और कार लेकर फरार हो गए. वहीं पास के ग्रामीणों द्वारा उक्त घटना की सूचना किंजर थाने को दी गई. जिसके बाद किंजर थाना प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार दास अविलंब गश्ती दल को सूचित करते हुए, वाहन जांचने का आदेश दिया. साथ ही थाना मोड़ के समीप खड़ी होकर लूटी गई वाहन का वेट एंड वॉच करने लगे, इसी क्रम में लूटी गई कार किंजर के रास्ते जहानाबाद की ओर तेज रफ्तार से फरार हो गई. वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष ने लूटी गई वाहन का पीछा करने लगे, पीछा करने के क्रम में लूटी गई वाहन जहानाबाद काको मोड़ तक देखी गई, जिसके बाद वाहन का कुछ पता नहीं चला, लेकिन थानाध्यक्ष भी हार नहीं माने, बिहारशरीफ तक लूटी गई वाहन का सर्च अभियान जारी रखा, लेकिन गाड़ी की कोई सुराग पता नहीं चला, वही लौटते क्रम में अलगाना मोड़ के समीप सुनसान खेत में एक वाहन लगी हुई नजर पड़ी, जिसके बाद वाहन के समीप जाकर देखा गया तो वही लूटी गई वाहन थी, वाहन को कब्जे में लेकर किंजर थाना लाई गई, जिसके बाद लूटी गई वाहन को हसपुरा थाना को सुपुर्द कर दी गई. वही इस लूट की घटना के बारे में लोगों का कहना है कि, किंजर प्रशासन की अथक प्रयास के बाद 12 घंटे के अंदर ही वाहन को बरामद कर ली गई, यह किंजर थाना के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.
