Saturday, August 27, 2022

विवाहिता युवती विगत दिनों घर से हुई थी गायब को पुलिस ने पटना से किया बरामद

विवाहिता युवती विगत दिनों घर से हुई थी गायब को  पुलिस ने पटना से किया बरामद


 कुर्था से सुधीर कुमार की रिपोर्ट

कुर्था अरवल, स्थानीय थाना क्षेत्र के गोखुलपुर गांव से विगत दिनों एक शादीशुदा नवविवाहिता युवती घर से गायब हुई थी जो कुर्था पुलिस ने पटना के चिरैयाटांड़ पुल के पास से बरामद किया है है प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत एक माह पूर्व गोखुलपुर गांव से अपहृत युवती चानमुन्नी कुमारी के ससुर अर्जुन यादव ने अपने पुत्रवधू का अपहरण का मामला कुर्था थाने में दर्ज कराया था कुर्था थाने में दिए गए आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया था कि अपहरणकर्ताओं द्वारा मेरी पुत्रवधू को अपहरण कर लिया गया है हालांकि मामले को लेकर केस के अनुसंधानकर्ता अनवर अली ने कई दिनों से अपहृत युवती की बरामदगी को लेकर छापेमारी कर रहे थे लेकिन शुक्रवार की देर रात मोबाइल की लोकेशन के आधार पर जानकारी मिली की उक्त युवती पटना के चिरैयाटांड़ पुल के नीचे है तभी पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि उक्त युवती पुल के नीचे टहल रही थी तभी पुलिस ने उक्त युवती को बरामद कर कुर्था थाने लाया इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष कृष्णनंदन राम ने बताया कि गोखुलपुर गांव के अपहृत विवाहित युवती को पटना के चिरैयाटाल पुल से बरामद कर ली गई है उक्त युवती को न्यायालय भेजा गया है जहां उनका बयान कलमबद कराया जाएगा

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...