विवाहिता युवती विगत दिनों घर से हुई थी गायब को पुलिस ने पटना से किया बरामद
कुर्था से सुधीर कुमार की रिपोर्ट
कुर्था अरवल, स्थानीय थाना क्षेत्र के गोखुलपुर गांव से विगत दिनों एक शादीशुदा नवविवाहिता युवती घर से गायब हुई थी जो कुर्था पुलिस ने पटना के चिरैयाटांड़ पुल के पास से बरामद किया है है प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत एक माह पूर्व गोखुलपुर गांव से अपहृत युवती चानमुन्नी कुमारी के ससुर अर्जुन यादव ने अपने पुत्रवधू का अपहरण का मामला कुर्था थाने में दर्ज कराया था कुर्था थाने में दिए गए आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया था कि अपहरणकर्ताओं द्वारा मेरी पुत्रवधू को अपहरण कर लिया गया है हालांकि मामले को लेकर केस के अनुसंधानकर्ता अनवर अली ने कई दिनों से अपहृत युवती की बरामदगी को लेकर छापेमारी कर रहे थे लेकिन शुक्रवार की देर रात मोबाइल की लोकेशन के आधार पर जानकारी मिली की उक्त युवती पटना के चिरैयाटांड़ पुल के नीचे है तभी पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि उक्त युवती पुल के नीचे टहल रही थी तभी पुलिस ने उक्त युवती को बरामद कर कुर्था थाने लाया इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष कृष्णनंदन राम ने बताया कि गोखुलपुर गांव के अपहृत विवाहित युवती को पटना के चिरैयाटाल पुल से बरामद कर ली गई है उक्त युवती को न्यायालय भेजा गया है जहां उनका बयान कलमबद कराया जाएगा
