Wednesday, August 31, 2022

डीएम रोहतास धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में जिले के 171 पंचायत में विभिन्न जांच दलों द्वारा 02 पेयजल निश्चय योजना, 02 जन वितरण प्रणाली दुकान, 02 विधालय एवं स्वास्थ्य उप केंद्र की जांच की गई।

डीएम रोहतास धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में जिले के 171 पंचायत में विभिन्न जांच दलों द्वारा 02 पेयजल निश्चय योजना, 02 जन वितरण प्रणाली दुकान, 02 विधालय एवं स्वास्थ्य उप केंद्र की जांच की गई। 


रोहतास ब्यूरो दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। 

सासाराम (रोहतास) जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में जिले  के 171 पंचायतों में विभिन्न जांच दलों द्वारा 02 पेयजल निश्चय योजना, 02 जन वितरण प्रणाली दुकान, 02 विद्यालय एवं स्वास्थ्य उप केंद्र की जांच की गई। 

जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं कैमूर पहाड़ी पर स्थित पर्यटन स्थल मांझर कुंड से 10 किमी आगे अवस्थित गोरिया गांव पहंचकर योजनाओं का निरीक्षण किया गया। साथ ही वहां के लोगों से फीडबैक लिया गया। इसके पहले जिलाधिकारी द्वारा मांझर कुंड के पास पर्यटकों को बैठने हेतु नवनिर्मित यात्री शेड का भी निरीक्षण किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा सभी बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक कर मतदाता सूची को आधार से जोड़ने में तेजी लाने हेतु निर्देशित करेंगे। जिसमें निम्न बातें कहीं गई।
1. वरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मतदान केंद्र वार कृत कार्य का समीक्षा किया गया तथा घर-घर जाकर आधार संग्रहण एवं प्रमाणीकरण हेतु सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी को दिनांक 15.09.2022 तक लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।

02. यदि बीएलओ द्वारा प्रपत्र 6बी में आधार संकलित किया गया है किंतु गरुड़ा ऐप में एंट्री नहीं की गई है तो उन्हें गरुड़ा ऐप में एंट्री करने का निर्देश दिया गया।

3. जिन बीएलओ के द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है या कार्य को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया जा रहा है उन्हें कारण पूछा करने हेतु निर्देशित किया गया।

4. प्रमाणीकरण कार्य बीएलओ द्वारा केवल गरूड़ ऐप के माध्यम से या निर्वाचक द्वारा NVSP, VHP आदि से स्वयं करना है।

सभी जांच दलों को विस्तृत जांच प्रतिवेदन जिला गोपनीय शाखा में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...