Wednesday, August 31, 2022

जिला कमेटी भाकपा माले का बैठक भाकपा माले जिला कार्यालय में हुई ।



जिला कमेटी भाकपा माले का बैठक भाकपा माले जिला कार्यालय में हुई ।


 अरवल से सिराज अख्तर की रिपोर्ट

3 - 4 सितंबर 2022 बैदराबाद अशोक सम्राट भवन मैं होगी।


अरवल बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव कॉमरेड जितेंद्र यादव नेतृत्व होई है,
कॉमरेड महानंद सिंह बोले किसान- मजदूर- छात्र - नौजवान आज यह मोदी सरकार में परेशान हो रहे हैं।
महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुका है जिससे गरीब रोजमर्रा का गुजर बसर कर रहे हैं। व आर एस एस- भाजपा सरकार विशेष समुदाय पर लोगों को ध्यान भटका ए हुए हैं।
राजस्थान में दलित  छात्र पानी पीने के लिए पिटाई की गई जिस से दलित छात्र की मौत हो गई।
वही आजादी के 75 साल अमृत महोत्सव मना रहे हैं थे, और गुजरात के भाजपा  सरकार बलात्कारी ने हत्यारे को स्वतंत्रता दिवस के दिन बरी  कर आजादी के नायकों को अपमान किया है,
रविंदर यादव, महेंद्र प्रसाद,  उमेश पासवान, नंदकिशोर कुमार, तिरभून शर्मा, सुएब आलम,शाह शाद, उपेंद्र पासवान 
एवं जिला कमेटी सदस्य मौजूद थे,
भाकपा माले
जिला कार्यालय सचिव
 सुएब आलम

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...