जिला कमेटी भाकपा माले का बैठक भाकपा माले जिला कार्यालय में हुई ।
अरवल से सिराज अख्तर की रिपोर्ट
3 - 4 सितंबर 2022 बैदराबाद अशोक सम्राट भवन मैं होगी।
अरवल बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव कॉमरेड जितेंद्र यादव नेतृत्व होई है,
कॉमरेड महानंद सिंह बोले किसान- मजदूर- छात्र - नौजवान आज यह मोदी सरकार में परेशान हो रहे हैं।
महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुका है जिससे गरीब रोजमर्रा का गुजर बसर कर रहे हैं। व आर एस एस- भाजपा सरकार विशेष समुदाय पर लोगों को ध्यान भटका ए हुए हैं।
राजस्थान में दलित छात्र पानी पीने के लिए पिटाई की गई जिस से दलित छात्र की मौत हो गई।
वही आजादी के 75 साल अमृत महोत्सव मना रहे हैं थे, और गुजरात के भाजपा सरकार बलात्कारी ने हत्यारे को स्वतंत्रता दिवस के दिन बरी कर आजादी के नायकों को अपमान किया है,
रविंदर यादव, महेंद्र प्रसाद, उमेश पासवान, नंदकिशोर कुमार, तिरभून शर्मा, सुएब आलम,शाह शाद, उपेंद्र पासवान
एवं जिला कमेटी सदस्य मौजूद थे,
भाकपा माले
जिला कार्यालय सचिव
सुएब आलम
