नामांकन के अंतिम दिन व्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर 3 लोगों ने नामांकन पत्र किया दाखिल
करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट
करपी किंजर व्यापार मंडल चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन निवर्तमान अध्यक्ष समेत 3 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नरगा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष चंदन शर्मा ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया. इनके प्रस्तावक किंजर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अनिकेत कुमार उर्फ छोटू तथा खजूरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रिंस कुमार रंजन थे. नामांकन के पश्चात चंदन शर्मा ने बताया कि मुझे अपार जन समर्थन प्राप्त है. अगर मौका मिला तो मैं पूरी क्षमता के साथ किसानों की सेवा करूंगा. इस मौके पर बड़ी संख्या में समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया तथा नारेबाजी की. उधर निवर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया. इनके प्रस्तावक केयाल पंचायत के पैक्स अध्यक्ष महेंद्र कुमार तथा शहर तेलपा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राधाकांत शर्मा समर्थक थे. इसके अतिरिक्त कई पैक्स अध्यक्ष एवं मतदाता नामांकन में उपस्थित थे. नामांकन दाखिल करने के बाद समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया. उन्होंने बताया कि 5 वर्षों के कार्यकाल में मैंने किसानों की भरपूर सेवा की. अपने कार्यकाल में सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि मुझे भारी मतों से दोबारा सेवा करने का मौका दें. किंजर निवासी उदय सिंह ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया . कई पैक्स अध्यक्षों ने भी सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है. निर्वाचि पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि कुल 16 सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं जबकि अध्यक्ष पद के लिए 4 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.
