Tuesday, August 23, 2022

मीडिया में झूठी खबर प्रसारित करवा कर राज्य सरकार को भाजपा और आरएसएस वाले बदनाम करना चाहते हैं: रामाशीष रंजन

मीडिया में झूठी खबर प्रसारित करवा कर राज्य सरकार को भाजपा और आरएसएस वाले बदनाम करना चाहते हैं: रामाशीष रंजन


 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल, राजद प्रदेश सचिव रामाशीष रंजन ने बार एसोसिएशन कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन बुलाया. उपस्थित पत्रकारों को बताया कि जिला स्थापना दिवस पर वन एवं पर्यावरण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री तेज प्रताप यादव आए थे. उनके आगमन पर राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान मुखिया सह मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने भी गुलदस्ता देकर मंत्री का स्वागत किया. लेकिन कुछ  मीडिया संस्थानों ने बिना सच्चाई जाने महागठबंधन को बदनाम करने एवं राजद नेताओं को छबि खराब करने  के लिए झूठी खबर प्रसारित किया. जिसमें अभिषेक रंजन को वारंटी और फरारी बताया. जबकि पुलिस अधीक्षक ने साफ कहा है कि अभिषेक रंजन के खिलाफ अग्निवीर उपद्रव में कोई साक्ष्य नहीं मिला है. और नहीं कोर्ट से कोई वारंट जारी है. लेकिन मीडिया में झूठी खबर प्रसारित करवा कर राज्य सरकार को भाजपा और आरएसएस वाले बदनाम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जारी किए गए फोटो और वीडियो में भी अभिषेक रंजन का चेहरा नहीं मिला. अग्निवीर के खिलाफ हुए धांधली में राजद के लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. अग्निवीर धांधली में अगर सही तरह से जांच हो तो उपद्रव और तोड़फोड़ करने वाले भाजपा और आरएसएस के लोग ही पकड़े जाएंगे. इस मौके पर रामउदय उपाध्याय, प्रवीण यादव, आयुष रंजन, सुभाष चंद्र बसु, अभय कुमार सहित कई लोग शामिल थे.

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...