मीडिया में झूठी खबर प्रसारित करवा कर राज्य सरकार को भाजपा और आरएसएस वाले बदनाम करना चाहते हैं: रामाशीष रंजन
अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट
अरवल, राजद प्रदेश सचिव रामाशीष रंजन ने बार एसोसिएशन कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन बुलाया. उपस्थित पत्रकारों को बताया कि जिला स्थापना दिवस पर वन एवं पर्यावरण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री तेज प्रताप यादव आए थे. उनके आगमन पर राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान मुखिया सह मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने भी गुलदस्ता देकर मंत्री का स्वागत किया. लेकिन कुछ मीडिया संस्थानों ने बिना सच्चाई जाने महागठबंधन को बदनाम करने एवं राजद नेताओं को छबि खराब करने के लिए झूठी खबर प्रसारित किया. जिसमें अभिषेक रंजन को वारंटी और फरारी बताया. जबकि पुलिस अधीक्षक ने साफ कहा है कि अभिषेक रंजन के खिलाफ अग्निवीर उपद्रव में कोई साक्ष्य नहीं मिला है. और नहीं कोर्ट से कोई वारंट जारी है. लेकिन मीडिया में झूठी खबर प्रसारित करवा कर राज्य सरकार को भाजपा और आरएसएस वाले बदनाम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जारी किए गए फोटो और वीडियो में भी अभिषेक रंजन का चेहरा नहीं मिला. अग्निवीर के खिलाफ हुए धांधली में राजद के लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. अग्निवीर धांधली में अगर सही तरह से जांच हो तो उपद्रव और तोड़फोड़ करने वाले भाजपा और आरएसएस के लोग ही पकड़े जाएंगे. इस मौके पर रामउदय उपाध्याय, प्रवीण यादव, आयुष रंजन, सुभाष चंद्र बसु, अभय कुमार सहित कई लोग शामिल थे.
