Tuesday, August 30, 2022

एसपी ने किया थाने का निरीक्षण कहा मुकदमे जल्दी निपटाए

एसपी ने किया थाने का निरीक्षण कहा मुकदमे जल्दी निपटाए



 कलेर से नौशाद अहमद की रिपोर्ट


कलेर  एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने मंगलवार को कलेर थाना का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना के विभिन्न मामलों की गहनता से जांच करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए ! एसपी ने थाने के माल खाना हवालात और थाना परिसर में साफ-सफाई का भी अवलोकन किया वही आपको बता दें कि अरवल जिला के एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली वहीं इस दौरान थाने में दर्ज विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ताओं से कांडों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया एसपी ने डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने को कहा वही आपको बता दें कि उन्होंने अपराध के ग्राफ को भी देखा न्यायालय से जुड़े मामलों की त्वरित निष्पादन करने एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया और शराब माफियाओं पर नकेल कसने और फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का भी आदेश दिया मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार ओ एस डी इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार एसआई सत्येंद्र नारायण सिंह एएसआई मनोज कुमार सिंह कौशल किशोर दुबे ओम प्रकाश रजक एवं थाना की पूरी टीम मौजूद रहे

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...