Tuesday, August 30, 2022

राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष पद का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ संपन्न

राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष पद का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ संपन्न

 कलेर से नौशाद अहमद की रिपोर्ट


कलेर🔹 प्रखंड मुख्यालय स्थित दाउदनगर सेंट्रल स्कूल में मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष पद का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के पर्यवेक्षक उमेश पासवान और राजद नेता इमरान खान निर्वाचित पदाधिकारी के रूप में मौजूद थे उनके अध्यक्षता में हुए यह चुनावी बैठक में सर्वसम्मति से मौजूद कार्यकर्ताओं ने पिंटू कुमार बिंद को प्रखंड अध्यक्ष पद पर चयन किया गया इस चुनावी बैठक में कई कार्यकर्ताओं ने अपने दिल का भड़ास निकालते हुए कहा कि संगठन मजबूती के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को भेदभाव भुलाकर एकजुट होने की जरूरत है तभी हम लोगों का मुहिम सफल होगा अभी से ही क्षेत्र में सक्रिय होने की जरूरत है इस मौके पर राजद नेता इमरान खान डिंपल यादव मनोज कुमार यादव बंटी कुमार पूर्व प्रमुख शंभू रजक नीतीश पटेल जितेंद्र चौधरी सतीश कुमार सुदर्शन यादव अंसार खान सरगम यादव आदि मौजूद थे

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...