Monday, August 1, 2022

मनरेगा के द्वारा लगाया गया पेड़ को चर रही है भैंस

मनरेगा के द्वारा लगाया गया पेड़ को चर रही है भैंस


 करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट


करपी (अरवल) मनरेगा योजना के तहत लगाया गया पेड़ भैंस के हवाले होते नजर आ रहा है एक तरफ बिहार सरकार जल जीवन हरियाली पर काफी जोरों से पेड़ लगाने की तैयारी कर रही है क्योंकि प्राकृतिक अपने मुंह को मोड़ती देखाई देती आ रही है इस वजह से लोग एक एक बूंद पानी के लिए इधर से उधर भटक रही है और किसान अपने धान की फसल उगाने के लिए रोकने के लिए पर परेशान है तो दूसरी ओर ग्रामीणों ने इस पेड़ को भैंस के चारा गाह बनाने में काम ला रहे हैं बताते चलें कि करपी प्रखंड के दोर्रा ग्राम पंचायत अंतर्गत दोहरा खेल मैदान से लेकर तेजन सिंह के खेत तक मनरेगा योजना के तहत 600 पेड़ रोपा गया था की अरवल उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार ने जब इसका जायजा लिया तो 380 पेड़ ही मौजूद पाए गए वही बन पालक 6 लोग थे जिसमें चार को हटा दिया गया और दो अभी भी मौजूद हैं l बन पालक प्रमोद कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बाकी पेड़ भैंस के चारा बनकर रह गया भैंस चराने वाले किसान 3 गांव के आते हैं वेकुली, देवी बिगहा, बस्ती बीगहा के लोग प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भैंस लाते हैं और मना करने पर उन्होंने हमें धमकी देते हैं मैं बन पालक अकेला होने के कारण किसी पर हम गरीब कमजोर आदमी कलेम भी नहीं करते कही उच्च पदाधिकारी के पास क्योंकि अकेला देखकर हमें भैंस पालक मारपीट करने लगेंगे l

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...