जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाघिकारी रोहतास द्वारा निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने हेतु सभी राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ किया बैठक
रोहतास ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
सासाराम (रोहतास) समाहरणालय परिसर स्थित संवाद कक्ष में, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी,रोहतास, धर्मेन्द्र कुमार द्वारा निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने एवं आधार प्रमाणीकरण हेतु स्वैच्छिक रूप से निर्वाचको से आधार डाटा संग्रहण कार्यक्रम तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित नए प्रारूपों की जानकारी, गरुड़ ऐप पर उनकी ऑनलाइन प्रविष्टि इत्यादि के संबंध में , सभी मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव/प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।
उक्त बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि पूर्व से निर्वाचक सूची में विद्यमान 22लाख,34 हजार से अधिक निर्वाचकों से प्रपत्र 6 B में, स्वैच्छिक रूप से, आधार नंबर संग्रहित किया जाना है।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त कार्य दिनांक 31मार्च, 2023 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।
साथ ही, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि सभी ero/AEROs को कम से कम 80% दावा/आपातियों से संबंधित प्रपत्रों को ऑनलाइन मोड यथा गरुड़ ऐप, एनवीएसपी, वोटर हेल्पलाइन ऐप, वोटर पोर्टल के माध्यम से अपलोडिंग एवं निष्पादन का निर्देश दिया गया है। इन ऑनलाइन दावा/आपत्ति संबंधी माध्यमों का व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश डीपीआरओ , रोहतास एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी रोहतास को दिया गया।
जेडीयू जिलाध्यक्ष अजय सिंह द्वारा मृत व्यक्तियों के नामों के शतप्रतिशत विलोपन कराने का अनुरोध किया गया जिसके आलोक में जिलाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सांख्यिकी विभाग से मृत व्यक्तियों का डाटा प्राप्त कर सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ को उक्त डाटा/सूची के बीएलओ के माध्यम से सत्यापन के उपरांत विलोपन की कारवाई आगामी 14 दिनों में पूर्ण कर लिया जाए।
राजनैतिक दलों के साथ बैठक के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों को उपरोक्त जानकारियां प्रदान करते हुए उनके प्रश्नों/पृच्छाओं को समुचित रूप से एड्रेस किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा मीडिया को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पात्र व्यक्तियों के लिए निर्वाचक सूची में, वर्ष में 4 बार अवसर प्रदान करने अर्थात चार क्वालीफाइंग डेट्स क्रमशः 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1जुलाई एवं 1अक्टूबर की जानकारी देते हुए उसका व्यापक प्रचार प्रसार करने का भी अनुरोध किया गया।
उन्होंने दावा/आपत्ति के संशोधित प्रपत्रों तथा सेवा मतदाता/सर्विस वोटर के केस में *वाइफ के स्थान पर *स्पाउज शब्द के प्रयोग की भी जानकारी दी।
राजनैतिक दलों के साथ बैठक एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीडीसी रोहतास , शेखर आनंद तथा जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, सत्यप्रिय कुमार के साथ साथ लगभग सभी मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव उपस्थित रहे।

