पुलिस ने चलाया सघन जांच अभियान
दो शराबियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कुर्था अरवल, राज्य सरकार के निर्देश पर राज्य में हुए शराबबंदी को लेकर पुलिस विभिन्न पहलुओं पर शराब कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर तमाम हथकंडे अपना रही है इसी के क्रम में शनिवार को दो नशे में धुत शराबियों को पकड़ा पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच किया गया जिस में अल्कोहल की मात्रा पाया गया इस संबंध में थाना अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि दो युवक शराब के नशे में कुर्था सकुरा मोड़ के पास मोटरसाइकिल से कुर्था बाजार की ओर जा रहा था तभी पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को पकड़ थाने में लाया गया दोनों युवक अरवल जिले के किंजर थाना अंतर्गत झिकटिया बारा गांव निवासी धीरेंद्र मांझी एवं राजू बिन्द बताया जा रहा है राज्य सरकार के निर्देशाअनुसार चलाए जा रहे शराब बंदी के बाद अरवल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस शराब कारोबारियों व शराबियों से निपटने को लेकर तमाम प्रकार के हथकंडे अपना रही है फिर भी शराबियों पुलिस को मुंह चिढ़ाने में लगी है
