Saturday, August 20, 2022

शिवदेनी शाव महाविद्यालय में इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय के द्वारा चलाया गया नामांकन सह जागरूकता अभियान




शिवदेनी  शाव महाविद्यालय में इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय के द्वारा चलाया गया नामांकन सह जागरूकता अभियान


 कलेर से अरविंद कुमार की रिपोर्ट

कलेर स्थित शिवदेनी साव महाविद्यालय में इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय के द्वारा नामांकन सः जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इग्नू की ओर से सहायक क्षेत्रीय निर्देशक डॉ इकबाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जगत की तमाम चुनौतियों के बीच इग्नू द्वारा बेहतर शिक्षा दिया जाता है। विद्यार्थियों का लक्ष्य एकमात्र डिग्री प्राप्त करना नहीं होता है बल्कि अपने लिए विशिष्टता हासिल करने की आवश्यकता है। इसलिए इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू  के माध्यम से इतिहास समाजशास्त्र हिंदी एवं अंग्रेजी से स्नातक के अतिरिक्त 5 विषयों में सर्टिफिकेट कोर्सेज की मान्यता दिया है। वहीं ग्रामीण विकास मानव संस्थान अंग्रेजी उपभोक्ता के संरक्षण एवं आपदा प्रबंधन के सर्टिफिकेट कार्यक्रम की अनुमति दिया है। इग्नू से जुड़कर छात्र अपना भविष्य संवार सकते हैं। ज्ञात हो कि इग्नू कोर्सेज में सत्र विलंब से नहीं होता है तथा सारी व्यवस्थाएं ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है। उन्होंने जानकारी दिया कि इसके लिए 250 से ऊपर कोर्सेज के सर्वोत्तम किताबें छात्रों को पढ़ने के लिए मुफ्त में दिया जाता है। क्षेत्रीय सहायक निदेशक डॉ इकबाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए यह भी बताया कि सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीण विद्यार्थी इसके माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रोजगार हासिल कर सकते हैं। इस अवसर पर शिक्षार्थी सहायता केंद्र के 05 199  महाविद्यालय के समन्वयक अजय कुमार, सहायक प्रधानाचार्य महफूज अशरफ, विनीत कुमार ,डॉ राजीव कुमार ,राहुल कुमार, धनंजय कुमार के अलावे अन्य शिक्षाविद के साथ 200 छात्र उपस्थित थे।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...