Saturday, August 27, 2022

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के दूसरे चरण के तहत ग्राम पंचायत पताढी़ में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के दूसरे चरण के तहत ग्राम पंचायत पताढी़ में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया


रोहतास ब्यूरो दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


  शिवसागर  /रोहतास  से है जहां लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान/स्वच्छ भारत मिशन( ग्रामीण)Phase - 2 के तहत आज दिनांक 27/08/2022 को शिवसागर प्रखंड के पताढ़ी पंचायत के मनरेगा भवन के पास प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय शिवसागर के द्वारा  ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वाह्न 11:30 बजे किया गया।
इस अवसर पर अंचलाधिकारी महोदय  शिवसागर भी उपस्थित रहे। ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन (SLWM) के सफल क्रियान्वयन हेतु जरूरी बातों के बारे में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि सरकार की यह अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है।इस योजना के प्रथम चरण में बड़ी संख्या में शौचालय का निर्माण करवाया गया ताकि "खुले में शौच" की प्रथा से गांवों को मुक्त किया जाय।अब योजना के दूसरे चरण Phase–2 में गांवों को निर्धारित समय के अंदर सम्पूर्ण स्वच्छ (ODF+)घोषित किया जाना है।डोर टू डोर कचरे का संग्रहण, परिवहन और उसका उपचार करके ग्राम पंचायतों को स्वच्छ, सुंदर और निर्मल बनाया जाना है।घरों से निकलने वाले गीले, सूखे अपशिष्ट का सही निपटान कर जैविक खाद का निर्माण किया जाना है।हरा डब्बे में गीला कचरा तथा नीले डब्बे में सूखा कचरा रखना है।
समारोह के अंत में ई रिक्शा एवं पैडल रिक्शा को घर घर से कचरा संग्रहण करने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
 इस मौके पर पताढ़ी पंचायत के माननीय मुखिया सत्यनारायण पासवान ,  मोहम्मद असफाक प्रखंड समन्वयक शिवसागर, माननीय जिला पार्षद श्रीमती रंजना देवी, जिला पार्षद प्रतिनिधि बबलू साह, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, तकनीकी सहायक, लेखापाल, कार्यपालक सहायक, विकास मित्र, सभी वार्ड सदस्य, स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी सहित आम लोगों की उपस्थिति भारी संख्या में रहे।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...