Saturday, August 27, 2022

शराबीयों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई जारी, दस गिरफ्तार

शराबीयों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई जारी, दस गिरफ्तार 


 करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट


करपी (अरवल) जिला पुलिस कप्तान हिमांशु त्रिवेदी के आदेशानुसार लगातार स्थानीय प्रशासन के द्वारा शराब बेचने वाले एवं शराब पीने वालों के खिलाफ लगातार मुहिम चलाए जाने से पुलिस को काफी सफलता मिल रही है। शहरतेलपा ओपी अध्यक्ष फूलचंद कुमार यादव के नेतृत्व में बीते दिन भी आजाद नगर गांव में छापेमारी करके योगेश्वर पंडित ( चैनपुर )राम विनय कुमार(अषाडी) राजेंद्र राजवंशी(बैरबाना)लक्ष्मण राजवंशी  (आजाद बीघा) अवधेश राम (देवकुंड) धर्मेंद्र यादव (नेमनविगहा)योगेंद्र राजवंशी रमेश राजवंशी एवं राजनाथ राजवंशी(कुबड़ी )इत्यादि लोगों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के बाद ओपी अध्यक्ष ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की पुलिसिया कार्रवाई होते रहेगी ताकि शराब बेचने वाले एवं पीने वाले दोनों लोग कार्रवाई के शिकार होते रहेंगे ।कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी गिरफ्तार लोगों को जहानाबाद कोर्ट भेज दिया गया है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...