शराबीयों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई जारी, दस गिरफ्तार
करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट
करपी (अरवल) जिला पुलिस कप्तान हिमांशु त्रिवेदी के आदेशानुसार लगातार स्थानीय प्रशासन के द्वारा शराब बेचने वाले एवं शराब पीने वालों के खिलाफ लगातार मुहिम चलाए जाने से पुलिस को काफी सफलता मिल रही है। शहरतेलपा ओपी अध्यक्ष फूलचंद कुमार यादव के नेतृत्व में बीते दिन भी आजाद नगर गांव में छापेमारी करके योगेश्वर पंडित ( चैनपुर )राम विनय कुमार(अषाडी) राजेंद्र राजवंशी(बैरबाना)लक्ष्मण राजवंशी (आजाद बीघा) अवधेश राम (देवकुंड) धर्मेंद्र यादव (नेमनविगहा)योगेंद्र राजवंशी रमेश राजवंशी एवं राजनाथ राजवंशी(कुबड़ी )इत्यादि लोगों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के बाद ओपी अध्यक्ष ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की पुलिसिया कार्रवाई होते रहेगी ताकि शराब बेचने वाले एवं पीने वाले दोनों लोग कार्रवाई के शिकार होते रहेंगे ।कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी गिरफ्तार लोगों को जहानाबाद कोर्ट भेज दिया गया है।
