Thursday, September 29, 2022

नीतीश कुमार ने सभी लोगों को अधिकार देने का काम किया है : बलियावी

नीतीश कुमार ने सभी लोगों को अधिकार देने का काम किया है : बलियावी


 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल    जनसंपर्क अभियान के तहत जनता दल यू के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद गुलाम रसूल बलियावी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैयद अफजल अब्बास एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष आबिद हुसैन ने  जदयू कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित किया. बलियावी ने कहा कि सत्ता से बेदखल हो चुकी भाजपा एवं उनके लोग समाज में तनाव पैदा करने का षड्यंत्र कर रहे हैं. इससे सतर्क रहने की आवश्यकता है. दलित पिछड़ा अति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यकों सभी समुदाय  को बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकार देने का काम किया है. अब लड़ाई ठन चुकी है 56 इंच का सीना वाले गुजराती को एक स्वतंत्रता सेनानी का बेटा बिहार का बेटा नीतीश कुमार ने ललकारा है. और चुनौती स्वीकार किया है. नीतीश कुमार की सरकार ने अल्पसंख्यकों को हक और हुकूक दिलाने का काम किया है. चाहे गठबंधन किसी दल के साथ हो उसके बावजूद भी अल्पसंख्यकों के हित के लिए कब्रिस्तान घेराबंदी, मदरसा शिक्षकों की बहाली, मदरसा स्कूलों का भवन का निर्माण सहित अल्पसंख्यक समुदायों के लिए अनेक योजनाएं को धरती पर उतारने का काम किया. नीतीश कुमार के रहते आप लोगों को कोई बाल बांका नहीं कर सकता. हम आप लोगों से अपील करते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों से सावधान रहें सतर्क रहें और एकजुट होकर नीतीश कुमार को हाथों को मजबूत करें.  वह दिन दूर नहीं बिहार का बेटा लाल किले पर झंडा फहराते हुए नजर आएगा. इस अवसर पर जनता दल यू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल, जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा, रफीक आलम सागर, तौफीक खान, शमीम अहमद मुन्ना, सुभाष चंद्र यादव, अनिल वर्मा, बबलू कुशवाहा, सत्यनारायण सिंह सहित अनेकों लोग उपस्थित थे.

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...