Tuesday, September 6, 2022

सर्वोच्च राजकीय सम्मान से सम्मानित हुए शिक्षक डॉ० ज्योति

सर्वोच्च राजकीय सम्मान से सम्मानित हुए शिक्षक डॉ० ज्योति                            



    बधाइयां देने वाले लोगों की भीड़


 करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट



करपी।शिक्षक दिवस के मौके पर पटना के ऐतिहासिक श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने शिक्षक डाॅ०ज्योति कुमार को राज्य के सर्वोच्च राजकीय सम्मान से सम्मानित किया. पुरस्कार स्वरूप उन्हें प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र, मोमेंटो, पंद्रह हजार रुपए का चेक एवं अन्य सामग्री दी गई. बहरहाल, शिक्षा, सामाजिक सहभागिता एवं इनोवेटिव रिसर्च के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए यह कामयाबी उन्हें मिली है. वर्तमान में डाॅ०ज्योति रा०कृत +2 रामेश्वर उच्च विद्यालय, बम्भई (करपी),अरवल में प्लस टू शिक्षक (राजनीति विज्ञान) के रूप में तैनात हैं  पुरस्कृत होने के बाद उन्होंने इस संवाददाता को बताया कि सचमुच यह मेरे लिए ऐतिहासिक और अविस्मरणीय पल है.क्षयह सम्मान बिहार के तमाम शिक्षार्थियों और शिक्षानुरागियों का सम्मान है. वर्षों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व सामाजिक सरोकारों के प्रति सतत साधना का सम्मान है, जो राज्य के एक समर्पित शिक्षक को मिला है. अब मेरा जीवन धन्य हो गया है और मैं आजीवन लोगों के दिलों में जिंदा रहूंगा. इसके लिए मैं शिक्षा विभाग, बिहार सरकार को हृदय से धन्यवाद देता हूं. इस सर्वोच्च पुरस्कार मिलने पर जिले के शिक्षकों और बुद्धिजीवियों ने उन्हें बधाई दी है. बधाई देनेवालों में डीपीओ मैडम, अखिलेश कुमार, किशोर कुमार, शैलेश कुमार, प्रेमरंजन कुमार,अनय कुमार, प्रभाकर जी, रामबिहारी,विनय आदि लोग शामिल हैं.

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...