कर्मा पर्व पर विभिन्न बाजारों में उमड़ी खरीदारी करनेवाले कि भीड़
करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट
करपी।महिलाओं के लिए किया जाने वाला कर्मा पर्व मंगलवार को संपन्न हो गया. महिलाएं किंजर पुनपुन नदी में स्नान कर अपने अपने गांव के मोहल्ले में एकत्रित होकर सामूहिक रूप से पूजा अर्चना किए. इस मौके पर किंजर बाजार, कुर्था मोड़, शांतिपुरम, शंकरपुर इमामगंज, हाजीपुर, इब्राहिमपुर,करपी, शहर तेलपा समेत आदि बाजारों में अनरसा, फल, लाई, पेड़ा पूजन सामग्री आदि की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई. कर्मा पर्व में झाड़ नामक घास का पूजा होता है. हर घरों में उक्त झाड़ नामक घास बाजार से खरीद कर लोग ले जा रहे थे. घरों में महिलाएं मिट्टी से देवता की मूर्ति बनाते हैं उन्हें विधि पूर्वक कर्मा गीत गाकर पूजा-अर्चना करती है. इस पर्व के बारे में जानकारी देते हुए पंडित राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कर्मा प्रकृति का पर्व है. इस पर्व को करने वाली महिलाएं प्राकृतिक चीजों से विशेष आकृति बनाकर पूजा-अर्चना करती है. पूरे दिन और रात्रि उपवास रखती है, रात्रि में पूजा अर्चना करने के बाद सुबह मिट्टी की बनी विशेष आकृति को विसर्जन कर अपना उपवास तोड़कर व्रत की समापन करती है.
