Tuesday, September 6, 2022

कर्मा पर्व पर विभिन्न बाजारों में उमड़ी खरीदारी करनेवाले कि भीड़

कर्मा पर्व पर विभिन्न बाजारों में उमड़ी खरीदारी करनेवाले कि भीड़ 


 करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट

करपी।महिलाओं के लिए किया जाने वाला कर्मा पर्व मंगलवार को संपन्न हो गया. महिलाएं किंजर पुनपुन नदी में स्नान कर अपने अपने गांव के मोहल्ले में एकत्रित होकर सामूहिक रूप से पूजा अर्चना किए. इस मौके पर किंजर बाजार, कुर्था मोड़, शांतिपुरम, शंकरपुर इमामगंज, हाजीपुर, इब्राहिमपुर,करपी, शहर तेलपा समेत आदि बाजारों में अनरसा, फल, लाई, पेड़ा पूजन सामग्री आदि की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई. कर्मा पर्व में झाड़ नामक घास का पूजा होता है. हर घरों में उक्त झाड़ नामक घास बाजार से खरीद कर लोग ले जा रहे थे. घरों में महिलाएं मिट्टी से देवता की मूर्ति बनाते हैं उन्हें विधि पूर्वक कर्मा गीत गाकर पूजा-अर्चना करती है. इस पर्व के बारे में जानकारी देते हुए पंडित राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कर्मा प्रकृति का पर्व है. इस पर्व को करने वाली महिलाएं प्राकृतिक चीजों से विशेष आकृति बनाकर पूजा-अर्चना करती है. पूरे दिन और रात्रि उपवास रखती है, रात्रि में पूजा अर्चना करने के बाद सुबह मिट्टी की बनी विशेष आकृति को विसर्जन कर अपना उपवास तोड़कर व्रत की समापन करती है.

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...