आकाशीय बिजली गिरने से दो दिनों के भीतर दो महिलाओ समेत एक व्यक्ति की मौत। दो व्यक्ति सहीत एक महिला घायल।
रोहतास ब्यूरो दिनेश तिवारी की रिपोर्ट।
चेनारी (रोहतास) थानाअंतर्गत बादलगढ़ के समीप मवेशी चरा रहे लोगों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई जबकी दो संजय चेरो एवं मिथिलेश पासी घायल हो गए। मृतक बादलगढ़ निवासी जगदीश चेरो के 30 वर्षीय पुत्र भरत चेरो बतया जा रहा है। मृतक भरत चेरो के एक डेढ़ वर्षीय पुत्र तथा चार वर्षीय पुत्री है। इस दुखद मौत से परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल है। आपको बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से लगातार आकाशीय बिजली गिरने के कारण अब तक दो महिलाओ सहीत एक व्यक्ति की मौत हो चुका है जबकी एक महीला सहीत दो लोग घायल हो चुके है सभी घायलों का इलाज अभी जारी है। एक दिन पूर्व रायगढ गांव के समीप धान की रोपनी कर रही महिलाओ पर ठनका गिर गया था जिसके कारण निरांकार राम की पत्नी सुमित्रा देवी और सुरेन्द्र राम की पत्नी सोनी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गया था। जबकि ददन राम की पत्नी प्रभावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिनका इलाज सदर अस्पताल सासाराम मे चल रहा है। आज फिर आकाशीय बिजली के तांडव से एक चरवाहे की मौत हो गई। घटना के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बतया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सासाराम भेज दिया है। शव का पोस्टमार्टम हो जाने पर परिवार वालों को सौंप दि जाएगी।
