Thursday, September 29, 2022

नगर पंचायत प्रत्याशियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान

नगर पंचायत प्रत्याशियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान 

चाचा जी मुझे एक बार मौका दीजिए मैं चौमुखी विकास करके दिखाऊंगा



 कुर्था से सुधीर कुमार की रिपोर्ट



कुर्था स्थानीय नगर पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपने सहयोगीयों के साथ जनसंपर्क अभियान चला अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं प्रत्याशियों ने बुजुर्ग चाचा से कहा मुझे एक बार मौका दीजिए मैं चौमुखी विकास करके दिखाऊंगा छूटे हुए कार्यों को पूरा करके दिखाऊंगा उन्होंने कर्मठ संघर्षशील ईमानदार  शिक्षित समाजसेवी एवं मिलनसार उम्मीदवार को चुनने  लोगों को समझाने मेंलगे है नगर पंचायत कुर्था मुख्य पार्षद पद वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवार भी अपने मोहल्ले में बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने में लगे उन्होंने वृद्धा पेंशन इंदिरा आवास गांव में चौमुखी विकास करने का वादा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं अपने अपने दर्जनों की संख्या में समर्थन लेकर जीत की लोगों से आशीर्वाद मांग रहे हैं प्रत्याशियों ने अपने अपने चुनाव चिन्ह दिखाकर साथ में ईवीएम मशीन का नमूना लेकर लोगों को क्रमांक संख्या बता कर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं हालांकि वोटरों ने चुप्पी साधे हुए जिससे प्रत्याशियों को समझ से परे नजर आ रहे हैं

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...