झिकटिया में इस बार रावण के 30 फीट ऊंचे पुतले का होगा लंका दहन
दशहरा बुराई पर अच्छाई जीत का प्रतीक : डॉ.ज्योति
करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट
करपी। जागृति युवा क्लब सह दुर्गा पूजा समिति झिकटिया के तत्वधान में समाजसेवी डॉ. ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुघन पंडित के नेतृत्व में इस बार बड़े स्तर पर रामलीला सह लंका दहन के साथ दशहरा मनाया जाएगा. 5 अक्टूबर की शाम को दशहरे पर अमर शहीद जगदेव प्रसाद खेल मैदान झिकटिया में रावण का पुतला दहन होगा. रावण का 30 फीट का पुतला बनाया जाएगा. कुंभकर्ण व मेघनाद का 25 व 20 फीट का पुतला बनाया जाएगा.इस कार्यक्रम में आसपास के दूर-दराज गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे इसलिए बड़ा उत्सम रखा गया है. इस मौके पर डॉ ज्योति ने बताया कि जागृति क्लब झिकटिया दुर्गा पूजा समिति के आग्रह पर यह धार्मिक कार्य रामलीला सह लंका दहन का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे कार्य से मनुष्य में यह सीख मिलती है कि बुरे कार्य को त्याग कर अच्छे कार्य में मन लगाना चाहिए. बुरे कार्य का परिणाम सर्वनाश की ओर ले जाता है. दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. खेल मैदान में होने वाले पुतला दहन के समय लंका दहन पर रामलीला का दृश्य दिखाया जाएगा, जो हर किसी का मन मोह लेगा. यह कार्यक्रम बेहद उत्सव के साथ होगा और शाम तक चलेगा. इस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार वर्मा सचिव रिंटू कुमार उर्फ अमित कोषाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, पंकज कुमार उर्फ बबलू, रविन्द्र सिंह, विनोद सिंह, अमित कुमार, अब्बी कुमार, सतीश कुमार, डॉ. कृष्णकांत मिश्रा, नाथुन दास, नीतीश कुमार, पंकज उर्फ चुन्नू, कौशल किशोर, मनोज कुमार सिंह, विकाश कुमार उर्फ छोटू, मुन्ना कुमार, रमाकांत सिह, चंचल कुमार, नागेन्द्र सिंह, मंटु कुमार, विक्रांत कुमार, राहुल कुमार, विमल कुमार, सोनु कुमार, अजित कुमार, कारण कुमार, अक्षय कुमार, सुधिर सिंह, रंजय कुमार, विमलेश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
