जिलाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार द्वारा आगामी त्यौहारों विशेषकर लोक आस्था के महापर्व छठ आवश्यक तैयारियों को लेकर छठ घाटों का किया गया भ्रमण
रोहतास ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
सासाराम (रोहतास) जिला पदाधिकारी, रोहतास , धर्मेंद्र कुमार द्वारा आगामी त्यौहारों विशेषकर लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा , सुगमता एवं सहजता हेतु ,
आवश्यक तैयारियों को लेकर छठ घाटों का क्षेत्र भ्रमण किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक रोहतास, श्री आशीष भारती ,
डीडीसी रोहतास श्री शेखर आनंद, भा प्र से, अनुमंडल पदाधिकारी,सासाराम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे। छठ घाटों के निरीक्षण के क्रम में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए जो निम्नवत हैं-
आवश्यक तैयारियों को लेकर छठ घाटों का क्षेत्र भ्रमण किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक रोहतास, श्री आशीष भारती ,
डीडीसी रोहतास श्री शेखर आनंद, भा प्र से, अनुमंडल पदाधिकारी,सासाराम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे। छठ घाटों के निरीक्षण के क्रम में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए जो निम्नवत हैं-
1.छठ घाटों की साफ-सफाई सुनिश्चित कराना,
2. समुचित बैरिकेडिंग कराना,
3. आवश्यकतानुसार भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना, 4.वॉच टावर स्थापित करना ,
5.घाट के जल का ट्रीटमेंट/सफाई
6. छठ समितियों के साथ बैठक
7.गहरे पानी वाले स्थानों पर बैरिकेडिंग करते हुए लाल रस्सी लगाना
8 गोताखोरों को प्रतिनियुक्त करना,
9.ट्रैफिक की सुचारू व्यवस्था रखना,
10.संपर्क मार्गों की मरम्मती
11.खतरनाक घाटों का चिन्हीकरण एवं बैरीकेडिंग,
12.घाटों के संपर्क पथों की आवश्यक मरम्मती,
13.छठ पूजा समितियों एवं स्थानीय लोगों का आवश्यक सहयोग प्राप्त करना,
14.चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव,
15.रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था
16.पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से भीड़ नियंत्रण,
आदि कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। ज्ञातव्य है कि जिले के सासाराम अनुमंडल में बेदा नहर, नोखा सूर्य मंदिर, बिक्रमगंज अनुमंडल में भलूनी धाम, डेहरी सोन नदी के तट पर झारखंडी मंदिर के समीप , चेनारी डैम इत्यादि स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया। साथ ही ,कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने, आपसी समन्वय स्थापित कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में लोक आस्था के इस महापर्व को सम्पन्न कराने का निर्देश सभी दिया गया।



