Wednesday, October 26, 2022

खोजन ग्राम में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन

खोजन ग्राम में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन 


 करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट

करपी (अरवल) प्रखंड क्षेत्र के गोवर्धन पूजा के अवसर पर किंजर पंचायत के खोजन ग्राम में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस मौके पर प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बिहार के कई इलाके के जाने-माने पहलवानों ने हिस्सा लिया जिसमें अखिलेश पहलवान ढिढौर विगहा, राम अवधेश पहलवान,बजरंगबली अखाड़ा बेलागंज, उपेंद्र पहलवान निघमां, दिनेश पहलवान, अजीत पहलवान,धोकहारा राजीव पहलवान सहित कई पहलवानों ने शिरकत की दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन फीता काटकर राजद के प्रदेश सचिव राम आशीष रंजन ने की अपने संबोधन में उन्होंने गोवर्धन पूजा की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला दंगल प्रारंभ होते ही आसपास में डंका की ध्वनि गूंजती रही एक-एक कर पहलवानों की जोड़ी आपस में भिड़तें रहे एक दूसरे को दांवपेच के सहारे पछाड़ते रहे मुकाबला काफी रोमांचक रहा इस अवसर पर विधिवत गोवर्धन भगवान की पूजा अर्चना भी आचार्यों के माध्यम से की गऊ पूजन भी किया गया कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण सुरेश यादव, राजेंद्र सिंह यादव, उपेन्द्र यादव, विजेन्द्र यादव के द्वारा किया गया वहीं अमन वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से सचिव डॉ परमानन्द सिंंह के द्वारा दंगल में प्रथम स्थान पाने वाले पहलवानों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले पहलवानों को प्रथम पुरस्कार ₹5100 एवं शिल्ड,द्वितीय पुरस्कार विजेता को 3100 रूपया एवं शिल्ड तृतीय पुरस्कार विजेता को 2100 रूपया एवं गिल्ड के साथ साथ उप विजेता में प्रथम को 2100 द्वितीय को 1500 एवं तृतीय को 1100 रूपया नगद पुरस्कार दिया गया वहीं धन्यवाद ज्ञापन छात्र नेता रवि रंजन कुमार ने की l

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...