करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट
करपी (अरवल) आंचल जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति करपी में सी एन आर पी के लिए विज्ञप्ति निकाली गई थी इस विज्ञप्ति में कुल 4 महिला दीदी की चयनित करने के लिए 9 महिला आवेदन कि थी l पुरान, करपी, कोचहसाऔर दोरा इस चयन प्रक्रिया में अरवल जिले से नोडल पदाधिकारी के रूप में आदित्य गौरव ने आवेदन करता से पूछताछ किया मौके पर बीपीएम नारायण चौधरी एरिया कोऑर्डिनेटर चंद्रदीप कुमार, अध्यक्ष रंभा देवी, कोषा अध्यक्ष सुमन देवी, शीशी मुकेशकुमार, शबनम कुमारी, फैसिलिटेटर स्वीटी देवी,कलावती देवी मौजूद रहे l वही बीपीएम नारायण चौधरी ने कहा कि जितने भी पंचायत हैं उनमें सीएनआरबी की एक पद होती है इस पद से सभी कार्य व्यवस्थित ढंग से चलती है वही चार पंचायत में शयन ना होने के कारण सभी कार्य बाधित रहा था जैसे दोरा, पुराण,करपी और कोचहसा है इन्हें जल्द ही चारों पंचायत के सी एम आर पी अभ्यार्थी को चयन कर कार्य कराने का निर्देश दिया जाएगा l
