Thursday, October 20, 2022

कलेर प्रखंड में घोटाला के भरमार

कलेर प्रखंड में घोटाला के भरमार 


 कलेर से नौशाद अहमद की रिपोर्ट

कलेर हमारे देश में घोटाला और घोटालेबाजों की कमी नहीं है, अगर ढूंढने निकलेंगे तो ऐसे ऐसे घोटालेबाजों की फौज मिल जाएगी, जिन्होंने करोड़ों अरबों रुपये आम जनता के ढकार के बैठे हों। लेकिन कई घोटाले ऐसे भी हुए, जिनका पर्दाफाश हुआ। लेकिन ये घोटाले अक्सर बड़े-बड़़े होते हैं, जो सबके सामने आ जाते हैं, और कुछ हद तक कार्रवाई भी होती है। लेकिन ग्रामीण स्तर पर जो घोटाले होते हैं, उसपर ना तो नेताओं की नजर पड़ती है, ना ही कार्रवाई होती है।
सबसे ज्यादा घोटाले ग्राम पंचायत स्तर की योजनाओं में होते हैं। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है कलेर प्रखंड से जहां कई योजनाओं के नाम पर लाखों रुपये निकाल लिए गए, लेकिन काम तक शुरु नहीं हुआ है। कलेर प्रखंड अंतर्गत सकरी खुर्द पंचायत में 15वें वित्त आयोग के क्रियान्यन में भारी अनियमितता बरती जा रही है। ऐसी अनियमितता की एक दो नहीं बल्कि लंबी फेहरिस्त है। योजनाओं का चयन फर्जी ग्राम सभा से किया जा रहा है। योजनाओं का क्रियान्वयन में भी लापरवाही सर चढ़कर बोल रहा है। योजनाओं को प्रारंभ भी नहीं किया जा रहा है और राशि की निकासी धड़ल्ले से की जा रही है।
मुखिया और पंचायत सेवक के द्वारा जमकर धांधली की जा रही है। लेकिन बडी बात यह भी है इन सब बातों की शिकायत किए जाने पर जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। इस पंचायत में पेवर ब्लॉक रोड गली गली के नाम पर लाखों रुपये की निकासी कर ली गई है लेकिन पंचायत का अक्सर गली-गली और रोड को दुरुस्त नहीं किया गया है। सकरी खुर्द पंचायत में ग्राम गुल्ली बीघा वार्ड नंबर वार्ड नंबर 5 में पेवर ब्लॉक का काम हुआ जिसमें भरपूर घोटाला किया गया तबा कला में देवी अस्थान के पास से बाउंड्री और तेवर ब्लॉक में घोटाला कचड़ा शेड को आधे तक काम करा करके पैसा निकासी हुआ इसमें भी घोटाले यहां तक के सकरी पंचायत के मुखिया पूजा देवी ने डस्टबिन तक के वार्डों में नहीं बांटा
स्वच्छता कर्मी बहाली एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक के बहाली में अनियमितता बरती जा रही है

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...