Wednesday, October 19, 2022

त्योहारों में मिट्टी से बने दीपक का महत्व आज भी कायम

त्योहारों में मिट्टी से बने दीपक का महत्व आज भी कायम 


 करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट
करपी (अरवल) अनादि काल से सनातन धर्म के अंदर जितने भी पर्व त्योहार मनाए जाते हैं उसमें मिट्टी से बने हुए  सामानों का विशेष महत्व है ।दीपावली में  मिट्टी से बने दिपक से दीपोत्सव का एक अलग महत्व है। इसी तरह से अन्य पर्व त्योहारों में भी मिट्टी के बने हुए दिपक एंव अन्य सामानों इत्यादि सामग्री का सबसे अधिक प्रयोग किया जाता है । एक दशक से आधुनिकता की युग में मिट्टी के बने हुए दिपक या अन्य सामानों को प्रभाव कम देखा  जा रहा हैं। जिसका असर पर्यावरण के साथ-साथ समाज का एक तबका जिसका रोजगार मिट्टी से बने हुए सामानों को बेचकर ही होता है, आज के इस से वर्तमान फैशन के युग में उनकी रोजगार लगभग समाप्त होने की स्थिति बनी हुई है । मिट्टी के बने हुए बर्तनों में अध्यात्मिक के साथ-साथ वैज्ञानिकता की झलक भी देखने को मिलती है। वर्तमान समय में दीपावली में लोग मोमबत्ती या बिजली से बने हुए छोटे-छोटे चाइनीज बल्ब का प्रयोग कर दिये की भरपाई करना चाह रहे हैं लेकिन फैशन के युग में भी मिट्टी से बने हुए दिपक की महत्ता आज भी कायम है। मिट्टी से बने सामान की खरीददारी पर कुम्हार समुदाय के लोगो का कहना है कि आज के आर्थिक युग में लोग जिस तरह से इन सामान से दूरी बनाने जा रहे है उससे तो यही लगता है कि आने वाले दिन में पौराणिक काल से चला आ रहा यह रोजगार समाप्त न हो जाए। कुम्हार जाति से ही संबंध रखने वाले एक युवा ने बताया कि आये दिन सोशल मिडिया के माध्यम से स्वदेशी सामानों की खरीददारी को लेकर युवाओं द्वारा मुहिम चलाया जाता है जिसका हल्का फुल्का असर पर्व के दिनो में बाजारो में देखने को मिलता है और लोग मिट्टी से बने दीपक घङे गुल्लक आदि सामान की खरीददारी बङे ही चाव से करते है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...