श्री मल्लिकार्जुन खडगे जी को कांग्रेस पार्टी के नये अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई
अरवल कांग्रेस पार्टी में पुरी तरह से लोकतांत्रिक तरीके से मल्लिकार्जुन खडगे आज मतो के गिनती के बाद पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए गए. मल्लिकार्जुन खडगे को राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर अरवल जिला कांग्रेस कमेटी ने खुशी का इजहार करते हुए खडगे जी को बधाई दिया,
कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा, कोषाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी, उपाध्यक्ष प्रो मदन यादव, श्री कामेश्वर शर्मा, मोहिउद्दीन अंसारी, प्रवक्ता मो जावेद अख्तर, इसलाम अंसारी, संजय कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, सुरेंद्र यादव, ने मल्लिकार्जुन खडगे को बधाई देते हुए आशा ब्यक्त किया है कि इनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पुनः अगामी चुनाव के बाद केन्द्र में सत्ता सम्भालने की सम्भावना प्रबल हो गई है,
बाबू जगजीवन राम जी के बाद यह दुसरी मौका है जब कोई दलित समाज से कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. वरीष्ठ राजनेता, लोकसभा और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष रह चुके प्रखर वक्ता मल्लिकार्जुन खडगे जी कांग्रेस पार्टी को पुनर्जीवित करने का काम करेंगे और कांग्रेस पार्टी अपने खोए हुए जनाधार को वापस लायेगी.
