Wednesday, October 19, 2022

नौकरी में भी अत्यंत पिछड़ी जातियों का आरक्षण समाप्त करने की साजिश है.वसीम नैयर अंसारी

नौकरी में भी अत्यंत पिछड़ी जातियों का आरक्षण समाप्त करने की साजिश है.वसीम नैयर अंसारी



 अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट
अरवल अंसारी महापंचायत के संयोजक  वसीम नैयर अंसारी ने अरवल में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव में अत्यंत पिछड़ी जाति के आरक्षण को समाप्त करने की साजिश चल रही है और यह साजिश सिर्फ नगर पालिका तक ही सीमित नहीं है  बल्कि ग्राम पंचायत और फिर आगे नौकरी में भी अत्यंत पिछड़ी जातियों का आरक्षण समाप्त करने की साजिश है.
   इसके ई बी सी समाज को जागने की जरूरत है. ब्यापक आंदोलन की जरूरत है. और आंदोलन के रुप रेखा तय करने के लिए अगामी 23 अक्टूबर  को पटना के आई एम ए हाॅल में इस समाज के प्रबुद्ध जनों की एक बैठक रखी गई है, जिसमें ई बी सी समाज के लोग अपने आरक्षण को बचाने के लिए आगे आंदोलन की रूप रेखा तय करेंगे.
   साथ उन्होंने अगामी स्नातक चुनाव में अपने संगठन की ओर से धीरू शर्मा को समर्थन देने का एलान किया और मतदाता सूची में नाम एड करने की अपील लोगों से किया.
     कांग्रेस नेता निसार अख्तर अंसारी ने भी प्रेसवार्ता को संबोधित किया और ई बी सी आरक्षण बचानें के लिए आम लोगों से आंदोलन पर उतरने का आह्वान किया. निसार अख़्तर अंसारी ने कहा कि  भाजपा ने कोर्ट के आड में अत्यंत पिछड़ी जाति के आरक्षण को समाप्त करने की साजिश की है. 2010 का माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद भी 2012 और 2017 में नगर चुनाव और 2006 और 2011 में ग्राम पंचायत चुनाव हो चुकी है, तब किसी ने कोई बिरोध नही किया.  अब यह भाजपा की साजिश के तहत यह अत्यंत पिछड़ी जाति को आरक्षण से वंचित करने का प्रयास है. जिसे हमारा समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.
प्रेसवार्ता में धीरू शर्मा, वक्फ कमेटी के अध्यक्ष इसलाम अंसारी, नईम अंसारी, पुर्व मुखिया मोहिउद्दीन अंसारी, असलम मंसूरी, जावेद अख्तर, अख्तर सिरानी, हैदर अली, इरफान अंसारी, सहीत दर्जनों लोग शामिल हुए.

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...