Thursday, November 3, 2022

सबराबाद गेट पर अपराधियों टेम्पो सवार युवक को मारी गोली।युवक की घटनास्थल पर मौत

सबराबाद गेट पर अपराधियों टेम्पो सवार युवक को मारी गोली।युवक की घटनास्थल पर मौत


रोहतास ब्यूरो दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

चेनारी (रोहतास) थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-2  स्थित सबराबाद गेट के पास अपराधियों ने बुधवार की रात टेम्पो सवार युवक को गोली मारकर हत्या कर दि। स्थानीय लोगों ने युवक को बेहतर इलाज हेतु सासाराम के एक निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है। धटना के सन्दर्भ में चेनारी थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि मृतक शिवसागर थाना अंतर्गत पहाड़पुर गांव निवासी मुंशी यादव के 26 वर्षीय पुत्र सिकंदर यादव है। घटना को अपराधियों द्वारा उस समय अंजाम  दिया गया जब सिकंदर यादव कैमूर जिला के कुदरा से टेम्पो में सवार होकर अपने घर रोहतास जिला के शिवसागर थाना के पहाड़पुर गांव लौट रहा था। जैसे ही टेम्पो सबराबाद गेट के पास रूकी पहले से घात लगाये अपराधियों ने सिकंदर यादव को सीने में सटा कर गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर अपराधी अराम से चलते बने। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दि है तथा घटना में संलिप्त अपराधकर्मी की शिनाख्त की जा रही है घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है लेकिन क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बेखौफ अपराघियों द्वारा युवक की गोली मारकर हत्याकांड को अंजाम देना चेनारी थाना पुलिस को सीधी चुनौती है महज 15 दिन के अंदर आपराधियों द्वारा दो हत्या के घटना को अंजाम दिया जाना यह सिद्ध कर रहा है कि पुलिस की खौफ अब अपराधियों में धीरे-धीरे कम हो रहा है या समाप्त हो गई है। क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। आपके जानकारी के लिए बता दे कि पहली घटना नरैना गांव के निवासी 26 वर्षीय अमन कुमार की हत्या अपराधियों द्वारा कर शव को चेनारी शिवसागर स्टेट हाइवे पर नरैना गांव के समीप फेक दिया गया था। इस हत्याकांड को काफी गंभीरता से लेते हुए रोहतास पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई कर केस दर्ज होने के महज 72 घंटे के अंदर केस का उद्भेदन करते हुए कांड में संलिप्त सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के अंदर पहुंचाने में सफल रहा था। पुलिस की इस सफलता के लिए क्षेत्र के लोगो,स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों द्वारा थानाध्यक्ष निर्मल कुमार को सम्मानित भी किया गया था। मृतक के परिजन एवं क्षेत्र के लोग सिकंदर हत्याकांड में संलिप्त अपराध कर्मियों की त्वरित गिरफ्तारी का उमीद चेनारी थानाध्यक्ष  से कर रहे हैं । यह तो आने वाला समय ही बता पायेगी कि पुलिस सिकंदर हत्याकांड का उद्भेदन कर अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी कर सलाखो के अंदर पहुंचा पाने में  सफल हो पाती है या नही। पीड़ित परिवार को तभी न्याय मिलेगा जब उक्त हत्याकांड में संलिप्त सभी आपराधि सलाखो के अंदर अपने द्वारा किये गए पापबोध का सजा का प्रायश्चित कर रहे होंगे। तभी मृतक सिकंदर यादव की आत्मा को शांति मिलेगा।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...