Saturday, October 29, 2022

खरना का खीर का प्रसाद के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास प्रारंभ

खरना का खीर का प्रसाद के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास प्रारंभ 


 करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट
 करपी (अरवल) लोक आस्था का महापर्व का खरना के खीर रोटी का प्रसाद के साथ भगवान भास्कर के छठ पूजा का 36 घंटे का महा उपवास श्रधालुओं के द्वारा प्रारंभ हो गया
इस मौके पर श्रद्धालु शाम होते ही आम के पत्ता लगा हुआ दातुन से मुंह धो कर नदी,नाला पोखर,आहर स्नान कर भगवान भास्कर को जल अर्पण किया इसके बाद पीतल के लोटे में जल लेकर किंजर पुनपुन नदी घाट पर मंदिर में, दोरा पोखर पर, बेलखारा सूर्य मंदिर वही जय मंगल विगहा नवयुवक के द्वारा  सूर्य मंदिर निर्माण करने के लिए नाला के पास सूर्य भगवान का मूर्ति रख कर एवं अरवल औरंगाबाद के बॉर्डर पर अवस्थित देवकुंड में श्रद्धालुओं को लगी रही जलाभिषेक करने का ताता इसके तत्पश्चात छठ व्रत करने वाले लोग पीतल के बड़े-बड़े घड़ा वालटी में जल भरकर अपने अपने घरों पर नया अरवा चावल देसी घी एवं देसी दूध में खीर का प्रसाद बनाया जैसे ही भगवान सूर्य अस्त हुए छठ व्रत करने वाले श्रद्धालु भगवान भास्कर को धूप दीप जलाकर पूजन किया एवं खरना का प्रसाद स्वयं व्रती लोग ग्रहण किया इसके बाद इलाके मोहल्ले गांव भर के आसपास के लोगों को बुला बुलाकर प्रसाद खिलाने का दौर देर रात्रि तक चलता रहा l

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...