Monday, November 7, 2022

अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण सासाराम के तत्वाधान में मल्टी पैरा मीटर फीड टेस्ट किट का किया गया प्रशिक्षण

अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण सासाराम के तत्वाधान में मल्टी पैरा मीटर फीड टेस्ट किट का किया गया प्रशिक्षण


रोहतास ब्यूरो दिनेश तिवारी की रिपोर्ट 


सासाराम (रोहतास) आज दिनांक-07.11.2022 को मल्टी पैरा मीटर फीड टेस्ट किट का प्रशिक्षण अधीक्षण अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण अंचल, सासाराम के तत्वधान में कनीय अभियंता, प्रयोगशाला सहायक
रसायनज्ञ, जिला जल जॉच प्रयोगशाला एवं जिला प्रबंधक / जिला समन्वयक, डी०पी०एम०यू० का अंचल स्तरीय प्रशिक्षण जिला सभागार ( डी०आर०डी०ए०). सासाराम में आयोजित की गयी, जिसका विधिवत उद्घाटन  शेखर आनंद, उप विकास आयुक्त,* सासाराम, श्री अनिल कुमार अखिलेश, अधीक्षण अभियंता (दक्षिणी बिहार), लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार, पटना, मो० शमी अख्तर, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, सासाराम,  नीरज, सहायक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अवर प्रमंडल, सासाराम एवं अकांक्षा कुमारी, कनीय अभियंता, औरंगबाद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया।


इस प्रशिक्षण में लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, सासाराम से 15 लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, औरंगाबाद से 13 एवं लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, भभुआ से 10 प्रतिभागियों ने उक्त प्रशिक्षण में भाग लिये।

उक्त सभी पदाधिकारी / कर्मी द्वारा प्रशिक्षणों परांत पंचायत स्तर पर पम्प ऑपरेटरों को पेयजल गुणवत्ता जाँच करने हेतु प्रशिक्षण दी जाएगी एवं पंचायत स्तर पर ही पेयजल शुद्धता की जाँच कर ली जाएगी, ताकि ग्रामीणों को जल से होने वाली बिमारियों से बचाया जा सके।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...