Monday, November 7, 2022

बिहार विधानसभा में प्राक्कलन समिति के सभापति भाई बिरेंद्र सोमवार को औरंगाबाद पहुंचे और अधिकारियों के बैठक से पूर्व उन्होंने प्रेसवार्ता कर अपनी पार्टी के कार्यों से मीडियाकर्मियों को अवगत कराया और केंद्र सरकार की नीतियों एवं सिद्धांतों पर जमकर प्रहार किया





बिहार विधानसभा में प्राक्कलन समिति के सभापति भाई बिरेंद्र सोमवार को औरंगाबाद पहुंचे और अधिकारियों के बैठक से पूर्व उन्होंने प्रेसवार्ता कर अपनी पार्टी के कार्यों से मीडियाकर्मियों को अवगत कराया और केंद्र सरकार की नीतियों एवं सिद्धांतों पर जमकर प्रहार किया।

  औरंगाबाद ब्यूरो चीफ रूपेश कुमार की रिपोर्ट

 औरंगाबाद अपनी बात रखते रखते भाई बिरेंद्र ने आरएसएस एवं भाजपा को अंग्रेजों का गुलाम और नाथूराम गोडसे का खानदान बता दिया।उन्होंने यह तक कह दिया कि आरएसएस एवं भाजपा के लोगों के द्वारा किए गए मुखबिरी के कारण ही भगत सिंह को फांसी हुई।लेकिन यह देश का दुर्भाग्य है कि वैसे लोग देश की सत्ता पर काबिज हैं लेकिन अब वह दिन दूर नही जब देश भाजपा मुक्त होगी और बिहार का बेटा प्रधानमंत्री बन दिल्ली की सत्ता पर आसीन होगा।उन्होंने मोकामा और गोपालगंज में हुए उप चुनाव में भाजपा की स्थिति पर भी प्रहार करते हुए कह दिया कि जनता ने उन्हें उनकी औकात बता दी है।बिहार में घटित हो रही अपराधिक घटनाओं पर चर्चा करते हुए भाई बिरेंद्र ने कहा कि बिहार में जितनी भी पराधिक घटना घट रही है।उसमे बीजेपी का ही हाथ है।।                    बाईट भाई बिरेंद्र। बिहार विधानसभा में प्राक्कलन समिति के सभापति

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...