पुलिस ने एक वारंटी सहीत दो शराबी को किया गिरफ्तार। अग्रिम कार्रवाई जारी
बिहार संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
चेनारी (रोहतास):- थानान्तर्गत अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब सेवन करने के आरोप में गुरूचरण राम पिता रामायण राम ग्राम नारायणपुर एवं संतोष शर्मा पिता नन्हकू शर्मा ग्राम तेलारी दोनो थाना चेनारी जिला रोहतास को अलग-अलग जगहों से शराब के नशे में गिरफ्तार किया है उक्त दोनो शराबी का पुलिस द्वारा सीएचसी चेनारी में मेडिकल जांच कराने पर अल्कोहल की मात्रा की पुष्टि यहां के चिकित्सकों द्वारा की गई। दूसरी ओर पुलिस ने चेनारी थानान्तर्गत वारंटी उमा राम पिता चैत राम ग्राम खुढनुकला थाना चेनारी जिला रोहतास को गिरफ्तार किया है। पुलिस अग्रीम कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार तीनों आरोपी को पेश करने के लिए माननीय व्यवहार न्यायालय सासाराम भेज दिया। उक्त जानकारी चेनारी थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने दी।
